HUDCO Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) लिमिटेड ने 6 अगस्त को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की है। HUDCO की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 32% बढ़कर ₹961 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹724.7 करोड़ थी। शुद्ध मुनाफा 13% बढ़कर ₹630.2 करोड़ रहा। यह पिछले साल यह ₹558 करोड़ था।
तिमाही आधार पर HUDCO की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला। ग्रॉस NPA मार्च के 1.67% से घटकर 1.34% हो गया। वहीं, नेट NPA 0.25% से घटकर 0.09% पर आ गया। यह सुधार ₹277.68 करोड़ के एक लंबे समय से लंबित NPA अकाउंट के समाधान और ₹7.27 करोड़ के चार NPA खातों के तकनीकी राइट-ऑफ से संभव हुआ। जून तिमाही के अंत में प्रोविजन कवरेज रेशियो 93.49% पर रहा।
लोन सैंक्शन में तेज ग्रोथ
जून तिमाही में HUDCO के लोन सैंक्शन सालाना आधार पर 143% बढ़कर ₹34,224 करोड़ हो गए। हालांकि, लोन डिस्बर्समेंट लगभग स्थिर ₹12,812 करोड़ पर रहे। HUDCO की लोन बुक का 98.59% हिस्सा सरकार और उसकी एजेंसियों को दिए गए लोन से बना है। कंपनी प्रबंधन ने पहले ही नेट NPA को शून्य पर लाने की योजना जाहिर की थी।
नतीजों की घोषणा से पहले बुधवार को HUDCO के शेयर 3.2% गिरकर ₹211.65 पर बंद हुए। स्टॉक अपने हालिया 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹312 से 33% नीचे है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक में 11.00% की गिरावट आई है।
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) पब्लिक सेक्टर की वित्तीय संस्था है। यह मुख्य रूप से भारत में हाउसिंग और शहरी इंफ्रा प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है।
HUDCO आवासीय योजनाओं के लिए किफायती ऋण उपलब्ध कराता है, खासकर निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए। साथ ही, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, सड़कें, शहरी परिवहन, और सामुदायिक भवन जैसी बुनियादी शहरी सुविधाओं के प्रोजेक्ट को भी फाइनेंस करती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।