Credit Score: लोन चाहिए, पर क्रेडिट स्कोर नहीं है? ये 8 आसान तरीके आएंगे आपके काम

Credit Score: क्या बिना क्रेडिट हिस्ट्री के भी लोन मिल सकता है? जानिए वो 8 आसान और कारगर तरीके, जिनसे आप शुरुआत से ही मजबूत क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं और लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ा सकते हैं।

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 16:38
Story continues below Advertisement
Credit Score: अगर आप कोई भी लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, तो क्रेडिट स्कोर होना बेहद जरूरी रहता है। लेकिन, हर किसी की शुरुआत में क्रेडिट हिस्ट्री या स्कोर नहीं होता। जानिए किन 8 आसान तरीकों से आप बिना क्रेडिट हिस्ट्री के भी एक मजबूत स्कोर बना सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से करें शुरुआत
नए उधारकर्ताओं के लिए एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आपका किसी बैंक में सैलरी अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट है, तो क्रेडिट कार्ड अप्रूवल आसान हो सकता है। नियमित खर्चों के लिए कार्ड का इस्तेमाल करें और समय पर पूरा भुगतान करें। इससे धीरे-धीरे आपका स्कोर बनना शुरू हो जाएगा।

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड अपनाएं
अगर रेगुलर क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा तो सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लें। इसमें आपको फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लिमिट मिलती है, जैसे ₹20,000 FD पर ₹20,000 लिमिट। SBI, ICICI, HDFC जैसी बैंकें ये कार्ड देती हैं। समय पर पेमेंट और लिमिट के तहत खर्च आपको भरोसेमंद ग्राहक बनाते हैं।

छोटे टिकट का लोन लें जब जरूरी हो
क्रेडिट बिल्डिंग के लिए लोन लेना तभी सही है, जब जरूरत हो। मोबाइल, फर्नीचर या गैजेट्स के लिए कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कई फिनटेक प्लेटफॉर्म्स से कम प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन भी मिलते हैं। समय पर EMI चुकाने से स्कोर में मजबूती आती है।

पेमेंट का रखें खास ध्यान
आपका पेमेंट इतिहास क्रेडिट स्कोर में सबसे ज्यादा योगदान देता है। किसी भी लोन या क्रेडिट कार्ड की एक भी देर से भुगतान की गई रकम स्कोर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए ऑटो-डेबिट सेट करें या समय पर रिमाइंडर लगाएं। अनुशासित पेमेंट आदतें लंबी अवधि में बड़ा फर्क डालती हैं।

क्रेडिट यूटिलाइजेशन सीमित रखें
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल उसकी कुल लिमिट के 30% से कम तक रखें। अगर आपके पास ₹20,000 की लिमिट है, तो कोशिश करें कि ₹6,000 से ज्यादा खर्च न करें। इससे आप एक जिम्मेदार यूजर के रूप में दिखते हैं। क्रेडिट लिमिट के अधिक इस्तेमाल स्कोर नीचे आ सकता है।

एक साथ कई आवेदन करने से बचें
बार-बार अलग-अलग क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई न करें। हर आवेदन पर हार्ड इंक्वायरी होती है, जो स्कोर घटा सकती है। नई क्रेडिट लाइन लेने से पहले सोच-समझकर फैसला लें। संयमित अप्लाई करने से आप एक स्थिर उधारकर्ता माने जाते हैं।

क्रेडिट रिपोर्ट पर रखें नजर
हर साल एक बार फ्री में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें। BankBazaar, Paisabazaar और PhonePe जैसे ऐप्स भी स्कोर ट्रैक करने में मदद करते हैं। रिपोर्ट में कोई गलती दिखे तो तुरंत क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर सुधार की मांग करें। साफ-सुथरी रिपोर्ट ही मजबूत स्कोर की नींव है।