Credit Cards

Mamaearth का IPO अगर नायका के वैल्यूएशन पर हुआ लिस्ट, तो शिल्पा शेट्टी को होगा 700% का मुनाफा

Mamaearth IPO: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने साल 2018 में 41.86 रुपये के भाव पर मामाअर्थ (Mamaearth) के 16 लाख शेयर लिए थे। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 0.52 फीसदी है। 10,685 करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर उनके निवेश की वैल्यू 55.5 करोड़ रुपये होती है

अपडेटेड Jan 23, 2023 पर 9:30 PM
Story continues below Advertisement
नायका से तुलना पर, मामाअर्थ का मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन करीब 10,685 करोड़ रुपये आता है

मामाअर्थ (Mamaearth) अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। हालांकि जिस वैल्यूएशन पर वह अपना आईपीओ लाना चाहती है, उसे लेकर कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। आलोचनाओं के बाद कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) ने कहा था, "सही वैल्यूएशन तक पहुंचने की एक पूरी प्रक्रिया होती है, जिसमें कुछ समय लगता है। हमारी निवेशकों से इसे लेकर गहरी बातचीत चल रही है।" अलघ की टिप्पणियों को अलग रख दें, तो भी यह पक्का है कि इस समय बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी खूब खुश होंगी क्योंकि इस ऊंचे वैल्यूएशन पर कंपनी में उनका 6.8 करोड़ रुपये का लगाया इनवेस्टमेंट कई गुना बढ़ जाएगा। लेकिन कितना, आइए जानते हैं-

यहां मामाअर्थ की तुलना नायका (Nykaa) से करते हैं क्योंकि दोनों डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड हैं और दोनों ही ब्यूटी और पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट में कारोबार करती है। मान लेते हैं कि मामाअर्थ की लिस्टिंग नायका के मौजूदा प्राइस-टू-सेल्स वैल्यूएशन पर होती है। नायका के शेयर वित्त वर्ष 2023 के सालाना बिक्री की आधार पर इस समय प्राइस-टू-सेल्स के 7.4 गुना पर कारोबार कर रहे हैं।

मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) ने बीते 29 दिसंबर को सेबी के पास IPO लाने के लिए दस्तावेज जमा किए थे। कंपनी नए शेयरों की बिक्री के लिए 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा यह IPO में 4.7 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी शामिल होगा।


यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर हुआ बंद; निवेशकों ने एक दिन में ₹54,000 करोड़ कमाए

मामाअर्थ की वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में बिक्री 722 करोड़ रही है। ऐसे में इसकी सालाना अनुमानित बिक्री करीब 1,444 करोड़ होगी रुपये होगी। नायका से तुलना करने पर, मामाअर्थ का मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन करीब 10,685 करोड़ रुपये बैठता है।

शिल्पा ने इस भाव पर खरीदे थे मामाअर्थ के शेयर

अब शिल्पा शेट्टी के निवेश पर आते हैं। शिल्पा शेट्टी ने साल 2018 में 41.86 रुपये के भाव पर मामाअर्थ के 16 लाख शेयर लिए थे। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 0.52 फीसदी है। 10,685 करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर उनके निवेश की वैल्यू 55.5 करोड़ रुपये होती है।

यह उनके निवेश पर 715 फीसदी के शानदार रिटर्न का संकेत देता है। या दूसरे शब्दों में कहें तो उन्हें अपनी हिस्सेदारी बेचने पर मूल निवेश का करीब आठ गुना रकम मिलने वाला है।

अभी और बढ़ सकती है शिल्पा शेट्टी के निवेश की वैल्यू

एक इससे भी दिलचस्प बात है। बाजार के जानकारों का कहना है कि मामाअर्थ IPO के लिएअपना वैल्यूशएन 3 अरब डॉलर (करीब 24,000 करोड़ रुपये) चाहती है। अगर ऐसा होता है तो, शिल्पा शेट्टी के निवेश की वैल्यू 124 करोड़ रुपये होगी, जो उनके मूल निवेश का 1,700 फीसदी या 18.2 गुना अधिक होगा।

आलिया और कैटरीना ने इसी तरह Nykaa में बनाया था पैसा

शिल्पा शेट्टी से पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी नायका (Nykaa) में अपने थोड़े से निवेश को करोड़ों रुपये में बदला था। रिपोर्टेस के मुताबिक, आलिया भट्ट ने नायका में 4.95 करोड़ का निवेश किया था, जिसकी वैल्यू लिस्टिंग के दिन 54 करोड़ रुपये हो गई थी। वहीं कैटरीना कैफ ने 2 करोड़ रुपये निवेश किया था, जिसकी वैल्यू लिस्टिंग के दिन 22 करोड़ रुपये हो गई थी। हालांकि उसके बाद से इस शेयर की वैल्यू अबतक करीब 60 फीसदी घट चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।