Core Sector Growth: देश के आठ प्रमुख औद्योगिक सेक्टर्स की ग्रोथ जून महीने में धीमी होकर 12.7 फीसदी रही। इससे पहले मई महीने में इन सेक्टर्स की ग्रोथ 19.3 प्रतिशत दर्ज की गई थी। हालांकि साल 2021 के जून महीने में इसमें 9.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई थी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने शुक्रवार 29 जुलाई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
देश के आठ प्रमुख औद्योगिक सेक्टर्स में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक (फर्टिलाइलजर्स), इस्पात (स्टील), सीमेंट और बिजली आता है। आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में इन आठ प्रमुख सेक्टर्स में से सात का उत्पादन बढ़ा।
कॉमर्स मिनिस्ट्री ने बताया कि जून महीने में कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, बिजली, उर्वरक, सीमेंट और स्टील के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट आई।
कॉमर्स मिनिस्ट्री ने बताया कि जून में कोयले का उत्पादन सालाना आधार पर 31.1 प्रतिशत बढ़ा, वहीं बिजली के उत्पादन 15.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। इसके अलावा रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन जून महीने में 15.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि उर्वरक उत्पादन में 8.2 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई।
जून में सीमेंट उत्पादन में 19.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि स्टील उत्पादन करीब 3.3 फीसदी बढ़ा। जून में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.2 फीसदी बढ़ा। वहीं क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल के उत्पादन में सालाना आधार पर 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
देश के 8 प्रमुख सेक्टर्स की ग्रोथ में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 13.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।