Credit Cards

India GDP: देश की जीडीपी ग्रोथ Q1 में 7.8% रही, पिछली 4 तिमाहियों में सबसे अधिक

India GDP Growth: देश की जीडीपी ग्रोथ मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8 फीसदी रही। यह पिछली 4 तिमाहियों का सबसे अधिक आंकड़ा है। अर्थशास्त्रियों को जून तिमाही में GDP के 7.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान था।

अपडेटेड Aug 31, 2023 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
अर्थशास्त्रियों को जून तिमाही में GDP के 7.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान था

India GDP Growth: देश की जीडीपी ग्रोथ मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में 7.8 फीसदी रही। यह पिछली 4 तिमाहियों का सबसे अधिक आंकड़ा है। साथ ही यह अर्थशास्त्रियों के अनुमान से भी थोड़ा अधिक है। मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए पोल में अर्थशास्त्रियों ने जून तिमाही में देश की GDP के 7.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया था। इससे पहले मार्च तिमाही में GDP ग्रोथ 6.1 फीसदी रही थी। जबकि पिछले साल जून तिमाही में लो बेस के चलते GDP ग्रोथ 13.1 फीसदी रही थी। सरकार ने गुरुवार 31 अगस्त को जारी आंकड़ों में ये जानकारी दी।

हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 फीसदी की ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2023 में देश की जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रही थी।

केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए अपने खजाने खोलने, खपत से जुड़ी मजबूत मांग और सर्विस सेक्टर की गतविधियों में उछाल से जून तिमाही में अच्छी GDP ग्रोथ हासिल करने में मदद मिली।


यह भी पढ़ें- Share Market में निवेशकों को लगी ₹43,000 करोड़ की चपत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में हुए बंद

अप्रैल-जून तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ 6.3% थी। ऐसे में दुनिया के प्रमुख देशों में, भारत अभी भी सबसे तेजी से बढ़ती हुई इकोनॉमी बना हुआ है।

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही में एग्रीकल्चर सेक्टर की ग्रोथ 3.5 फीसदी रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.4% थी। हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ जून तिमाही में घटकर 4.7% रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 6.1% थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।