भारत में अगले 5 सालों में 475 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 39 लाख करोड़) का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश या फॉरेन डायरेक्ट इनफ्लो (FDI) आ सकता है। CII-EY ने अपनी एक संयुक्त रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। रिपोर्ट का नाम 'विजन- डेवेलप्ड इंडिया: मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) के लिए अवसर और अपेक्षाएं' हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगले 5 सालों में आर्थिक सुधारों पर ध्यान देकर आसानी से विदेशी निवेश के इस आंकड़े को हासिल कर सकता है।