Canada Visa: कनाडा सरकार ने लगभग 1,80,000 अस्थायी और स्थायी निवास के आवेदकों के लिए मेडिकल जांच से छूट देने का ऐलान किया है। यह सुविधा उन लोगों को दी गई है, जो पहले से देश में मौजूद हैं।
Canada Visa: कनाडा सरकार ने लगभग 1,80,000 अस्थायी और स्थायी निवास के आवेदकों के लिए मेडिकल जांच से छूट देने का ऐलान किया है। यह सुविधा उन लोगों को दी गई है, जो पहले से देश में मौजूद हैं।
यह ऐलान करते हुए मिनिस्टर ऑफ इमिग्रेशन, रिफ्यूजीस एंड सिटीजनशिप सीन फ्रेजर (Sean Fraser) ने इस सप्ताह ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए कहा कि कनाडा में पहले से मौजूदा अस्थायी और स्थायी निवास के आवेदकों जो निश्चित मानदंडों का पालन करते हैं, उन्हें इमिग्रेशन मेडिकल जांच से छूट दे दी गई है।
कितने आवेदकों को मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि इस कदम से प्रोसेसिंग में तेजी लाने में मदद मिलेगी और इससे कनाडा में मौजूद 1,80,000 आवेदकों को फायदा होगा।
Immigration, Refugees and Citizenship Canada (IRCC) से जुड़े आधिकारिक नोटिस को एक अस्थायी नीति के रूप में लागू किया गया है, कनाडा में मौजूद कम रिस्क वाले विदेशी नागिरकों की एप्लीकेशन में मेडिकल जांच से छूट दे दी गई है।
जानिए इसके तहत किसे मिलेगी छूट
-कनाडा में मौजूद लोगों द्वारा स्थायी या अस्थायी निवास या एक स्थायी निवास वीजा के लिए किए गए नए या लंबित आवेदन पर।
-जिन्होंने पिछले पांच साल के भीतर इमिग्रेशन मेडिकल एग्जाम पूरा किया हो और उनसे पब्लिक हेल्थ या सुरक्षा के लिए कोई खतरा न हो, या जरूरत पर निगरानी के लिए पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज को इसकी सूचना दी गई हो
कब तक लागू है यह छूट
हालांकि, आवेदकों को नई एप्लीकेशन जमा करते समय अपनी पिछली मेडिकल जांच से विशेष मेडिकल आइडेंटिफायर नंबर उपलब्ध कराना चाहिए। यह 6 अक्टूबर, 2024 तक लागू है। इसके अलावा, इस अस्थायी पब्लिक पॉलिसी के तहत जो आवेदक अपात्र हैं, उन्हें सामान्य स्वास्थ्य जांच प्रक्रियाओं के तहत एक आईएमई कराने की जरूरत है। IRCC ऐसे लोगों से अगले कदम के बारे में चर्चा करने के लिए संपर्क करेगा, जो छूट के हकदार नहीं हैं।
वर्तमान में, IRCC अपने इमिग्रेशन लेवल्स प्लान 2022-2034 के तहत लगभग 4,32,000 नए स्थायी रेजिडेंट्स के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।