Credit Cards

कनाडा का वीजा मिलने में हो रही देरी? जानिए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए नियमों में क्या दी गई है ढील

कनाडा ने विदेशी छात्रों को वीजा जारी करने में हो रही देरी के बीच रिमोट लोकेशन से पढ़ाई को लेकर कुछ नियमों में ढील दी है, ताकि छात्रों की पढ़ाई न छूटे

अपडेटेड Aug 29, 2022 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
कनाडा में नए सत्र की पढ़ाई शुरू होने वाली है

कनाडा ने विदेशी छात्रों को वीजा जारी करने में हो रही देरी के बीच रिमोट लोकेशन से पढ़ाई को लेकर कुछ नियमों में ढील दी है, ताकि छात्रों की पढ़ाई न छूटे। कनाडा ने यह छूट ऐसे समय में दी है, जब वहां नए सत्र की पढ़ाई शुरू होने वाली है। IRCC (द इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा) ने विदेशी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए एक ट्रांजिशन पीरियड शुरू करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्हें पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) ऑफर करने का ऐलान भी किया है।

IRCC ने कहा कि कोरोना काल के दौरान रिमोट लोकेशन से पढ़ाई जारी करने के लिए जो उपाय किए थे, उन्हें अब 31 अगस्त 2023 तक बढ़ाया जा रहा है। कनाडा ने कहा कि छात्रों को जल्द से जल्द वीजा जारी करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में देरी होने पर छात्र रिमोट लोकेशन के उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

IRCC ने एक ट्वीट में बताया कि जिन छात्रों ने 31 अगस्त 2022 से पहले ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का विकल्प चुना है या एक स्टूडेंट वीजा परमिट के लिए ऐप्लिकेशन दिया है, तो भी वह पूरा कोर्स ऑनलाइन पूरा करने के योग्य होंगे और उनकी पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।


यह भी पढ़ें- NDTV के शेयर अडानी ग्रुप को ट्रांसफर करने पर नहीं कोई रोक, SEBI जल्द डील को दे सकती है ग्रीन सिग्नल

IRCC ने बताया, "हालांकि अगर कोई कोर्स 1 सिंतबर 2022 से 31 अगस्त 2023 के बीच शुरू कर रहे हैं, या 31 अगस्त 2023 से पहले स्टडी परमिट के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो वह कनाडा के बाहर से अपना 50 फीसदी कोर्स बिना PGWP पर असर के पूरा कर सकता है।"

ट्ववीट में आगे कहा गया, "1 सितंबर 2023 के बाद कनाडा के बाहर से पूरा किया गया सभी स्टडी टाइम को छात्रों के PGWP की समयसीमा से घटाया जाएगा, भले ही उन्होंने पढ़ाई कभी भी शुरू किया हो। "

IRCC ने ट्वीट में आगे कहा, "हम इंटरनेशनल छात्रों को जल्द से जल्द कनाडा वापस आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन अगर आपको ऐसा करने के लिए कुछ और समय चाहिए तो आपके लिए यह ट्रांजिशन पीरियड उपलब्ध है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।