Credit Cards

Indian Hotels Company Q1 Results: मुनाफे ने लगाई 19% की छलांग, रेवेन्यू 32% बढ़ा; 3 साल में शेयर 200% मजबूत

Indian Hotels Company Q1 Results: जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च बढ़कर 1662.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 1,413.23 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9.93 करोड़ रुपये रही थी

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन होटल्स कंपनी का शेयर 17 जुलाई को BSE पर 0.37 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 754.05 रुपये पर बंद हुआ।

Indian Hotels Company June Quarter Results: टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों से पर्दा उठा दिया है। तिमाही के दौरान कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 19 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 296.37 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 248.39 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2041.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 1550.23 करोड़ रुपये से 31.66 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च बढ़कर 1662.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 1267.78 करोड़ रुपये के थे। इंडियन होटल्स कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 38.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,916.54 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,413.23 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9.93 करोड़ रुपये रही थी।

2 साल में 93 प्रतिशत चढ़ा शेयर


Indian Hotels Company का शेयर 17 जुलाई को BSE पर 0.37 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 754.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 93 प्रतिशत और एक साल में 28 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 3 महीनों में यह 10 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 894.15 रुपये 30 दिसंबर 2024 को देखा गया। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 571.15 रुपये 19 जुलाई 2024 को देखा गया।

जून महीने में ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 980 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। वहीं जेपी मॉर्गन ने 'ओवरवेट' कॉल और 890 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ शेयर पर कवरेज शुरू किया था। शेयर को कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने 'बाय' रेटिंग दी है। वहीं 6 ने 'होल्ड' और 4 ने 'सेल' कॉल दी है।

Jio Financial Services Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹325 करोड़, रेवेन्यू में 46% की बढ़त

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।