एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बजट एयरलाइन इंडियो (IndiGo) को स्मार्टलिंक्स एयरलाइंस (SmartLynx Airlines) के 11 A320 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि इन विमानों को 6 महीने के लिए लीज पर दिए जाएंगे। इन विमानों की डिलीवरी अगले दो हफ्तों में शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो इन 11 विमानों को शॉर्ट टर्म वेट लीज पर लेगी और इसके बाद 11 और विमानों को लंबी ड्राई लीज पर लिया जा सकता है।
यह खबर ऐसे वक्त में आई है, जब एयरलाइन कंपनी पहले ही कह चुकी है कि प्रैट एंड वाइट्नी (Pratt & Whitney) की तरफ से सप्लाई किए गए इंजनों में गड़बड़ी का असर उसके कुछ एयरक्राफ्ट पर देखना को मिलेगा। IndiGo के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर गौरव नेगी ने 2 अगस्त को अर्निंग के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा था, 'Pratt & Whitney के इंजन से जुड़ी दिक्कतों का असर हमारे कुछ विमानों पर भी देखने को मिल सकता है।'
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने पिछले साल अक्टूबर में इंडिगो को 6 महीने के लिए वेट लीज आधार पर विमान को मंजूरी दी थी। इसके बाद एयरलाइन ने दिसंबर में दिल्ली-इस्तांबुल रूट पर वेट-लीज वाले बोइंग 777 विमान के लिए रिजर्वेशन शुरू किया था। इस प्लेन को टर्किश एयरलाइंस से वेट लीज पर लिया गया था।
इंडिगो को मार्च में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से वेट लीज आधार पर दो विमानों को मंजूरी मिली थी। इन विमानों को अमेरिका और कनाडा की फ्लाइट्स के लिए मंजूरी दी गई थी। वेट लीज एग्रीमेंट के तहत, विमान को ऑपेरिटंग इंजीनियर्स और क्रू-मेंबर्स के साथ लीज पर दिया जाता है।