Infosys CEO Salil Parekh Salary Hike: कंपनी पहली बार अपने CEO को दिया 88% का बंपर इंक्रीमेंट, सालाना 42 करोड़ रुपए से बढ़कर 79 करोड़ पहुंची

Infosys CEO Salil Parekh Salary: सलील पारेख अब भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव्स में शामिल हो गए हैं , उनकी लीडरशिप में कंपनी का रेवेन्यू फिस्कल ईयर 2018 के 70,522 करोड़ रुपए से बढ़कर फिस्कल ईयर 2022 में 1,21,641 करोड़ रुपए पहुंच गया और बंपर इंक्रीमेंट इसी का इनाम है

अपडेटेड May 26, 2022 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
सलील पारेख अब भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव्स में शामिल हो गए हैं

Infosys CEO Salil Parekh Salary: सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के CEO सलील पारेख ने पिछले एक साल में कंपनी में कई सुधार किए हैं। जिसका इनाम उन्हें बंपर इंक्रीमेंट के तौर पर मिला है। सलील पारेख को 20% या 40% नहीं बल्कि 88% का हाइक मिला है। इसी के साथ उनकी सालाना सैलरी 42 करोड़ रुपए से बढ़कर 79 करोड़ रुपए पहुंच गई है। पिछले कुछ साल में सलील पारेख की रणनीतियों की वजह से ही इंफोसिस की ग्रोथ आईटी सेक्टर में सबसे मजबूत रही है।

इंफोसिस जैसी कंपनी में किसी CEO को इतना हाइक मिलना सामान्य नहीं है। क्योंकि कंपनी के फाउंडर खुद को Humble और मिडिल क्लास से जुड़ा मानते हैं। कंपनी ने इस बढ़ोत्तरी को सही करार देते हुए अपनी एनुअल रिपोर्ट में इसकी वजह विस्तार से बताया है। कंपनी की एनुअल रिपोर्ट गुरुवार को जारी हुई। सलील पारेख के बंपर इंक्रीमेंट का खुलासा होने से कुछ दिन पहले ही उन्हें दोबारा अगले 5 साल के लिए कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया गया है।

World Bank को मंदी से बचने का नहीं दिख रहा कोई रास्ता, कहा-इन वजहों से बढ़ सकता है संकट


सलील पारेख की दोबारा नियुक्ति 1 जुलाई 2022 से लेकर 31 मार्च 2027 तक के लिए है। दरअसल पिछले कुछ सालों में सलील पारेख ने कंपनी को टर्नअराउंड करने और स्टेबिलिटी देने में कामयाब रहे हैं।

इंफोसिस ने बताया कि सलील पारेख की दोबारा नियुक्ति और उन्हें बंपर इंक्रीमेंट देने का आधार कुल शेयरहोल्डर रिटर्न, मार्केट कैप में इजाफा और ग्रोथ को बनाया गया है।

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "सलील पारेख की लीडरशिप में कंपनी का कुल शेयरहोल्डर रिटर्न शानदार 314% रहा। यह प्रतिद्वंदी IT कंपनियों में सबसे ज्यादा है। सलील की लीडरशिप में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ा। और यह फिस्कल ईयर 2018 के 70,522 करोड़ रुपए से बढ़कर फिस्कल ईयर 2022 में 1,21,641 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसकी ग्रोथ 15% CAGR रही। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट16,029 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,110 करोड़ रुपए पहुंच गया है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 26, 2022 10:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।