Credit Cards

Infosys : FY23 में CEO सलिल पारेख की सैलरी 21% घटी, 56.44 करोड़ रुपये रह गई इनकम

FY23 में पारेख की सैलरी 21 फीसदी घटकर 56.4 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 71 करोड़ रुपये थी। बेंगलुरु स्थित आईटी सर्विस कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस गिरावट की प्रमुख वजह पारेख द्वारा वर्ष के दौरान कम रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSU) का उपयोग करना है

अपडेटेड Jun 03, 2023 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सलिल पारेख की सैलरी में बड़ी गिरावट आई है।

Infosys : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सलिल पारेख की सैलरी में बड़ी गिरावट आई है। FY23 में पारेख की सैलरी 21 फीसदी घटकर 56.4 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 71 करोड़ रुपये थी। बेंगलुरु स्थित आईटी सर्विस कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस गिरावट की प्रमुख वजह पारेख द्वारा वर्ष के दौरान कम रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSU) का उपयोग करना है।

रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स कर्मचारियों को दी जाने वाली एक इक्विटी कंपनसेशन है। इंफोसिस दो प्लान के आधार पर RSU प्रदान करता है। 2015 की योजना के तहत स्टॉक काफी हद तक समय पर बेस्ड होते हैं, लेकिन 2019 की योजना के तहत बेनिफिट परफॉर्मेंस पर आधारित होता है। परफॉर्मेंस इंडिकेटर में टोटल शेयरहोल्डर रिटर्न और कंपनी के ऑपरेटिंग मेट्रिक्स शामिल हैं।

RSU का इस्तेमाल कर 30.6 करोड़ रुपये कमाए


इंफोसिस ने कहा कि 56.44 करोड़ रुपये के कंपनसेशन में से पारेख ने अपने RSU का इस्तेमाल कर 30.6 करोड़ रुपये कमाए। पिछले वित्त वर्ष मे पारेख ने अपने RSU का इस्तेमाल करके 52.33 करोड़ रुपये कमाए, जिससे वह भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO में से एक बन गए।

FY23 में पारेख ने बेस पे में 6.67 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, रिटायरमेंट बेनिफिट के रूप में 45 लाख रुपये कमाए और वर्ष के लिए 18.73 करोड़ रुपये उनका वेरिएबल पे या बोनस था। उनका वेरिएबल पे 2022 में 12.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 18.73 करोड़ रुपये हो गया। पारेख ने कंपनी के कर्मचारियों के औसत वेतन का 627 गुना यानी 9 लाख रुपये कमाए।

प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने की सबसे अधिक कमाई

हालांकि, पारेख इंफोसिस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स नहीं थे। इस दौरान सबसे अधिक सैलरी प्रेसिडेंट मोहित जोशी की रही, जिन्होंने टेक महिंद्रा के सीईओ नामित किए जाने के बाद मार्च में इस्तीफा दे दिया था। वित्त वर्ष 23 में जोशी ने 57.32 करोड़ रुपये कमाए। वह 9 जून को इंफोसिस छोड़ रहे हैं। पारेख ने शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कहा कि FY23 कंपनी के बिजनेस के लिए एक मजबूत साल था, जिसमें 15 फीसदी से अधिक की ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन 2.5 अरब डॉलर था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।