Credit Cards

Infosys की कायापलट करने वाले सलिल पारेख दोबारा MD-CEO नियुक्त, बड़े अधिकारियों को स्टॉक ऑप्शन की सौगात

इंफोसिस ने सलिल पारेख को साल 2018 में बतौर CEO और MD के तौर पर नियुक्त किया था। इन चार सालों में उन्होंने जो इंफोसिस का कायाकल्प किया वो बेहद सराहनीय है

अपडेटेड May 22, 2022 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
सलिल पारेख को इंफोसिस की बागडोर संभाले हुए चार साल से ज्यादा समय हो गया है (फाइल तस्वीर)

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म इंफोसिस (Infosys) ने रविवार को कहा है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) ने 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2027 तक कंपनी ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Chief Executive Officer – CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director – MD) के रूप में सलिल पारेख को फिर से नियुक्त किया है। बता दें कि सलिल पारेख कंपनी में साल 2018 से बतौर CEO और MD काम कर रहे हैं। पिछले 4 साल से वो कंपनी का नेतृतव कर रहे हैं।

इससे पहले पारेख ने Capgemini में ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य थे। यहां उन्होंने 25 साल तक कई पदों पर काम किया। पारेख के पास आईटी सेक्टर में काम करने का करीब 30 साल से अधिक का अनुभव है।

इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के मैनेजमेंट टीम के टॉप 6 लोगों को कंपनी की ESOP के तहत 1,04,000 शेयर मंजूर किए हैं। इसके अलावा 88 दूसरे सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को भी ESOP के तहत 3,75,760 शेयरों को जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने यह कदम अपने काबिल कर्मचारियों को कंपनी में रोके रहने की कोशिश के तहत उठाया है। दरअसल, आईटी इंडस्ट्री में इस समय पहले से ही भारी मारी-मारी देखने को मिल रही है। इसके चलते हाल की तिमाहियों में कंपनियों के एट्रिशन रेट में इजाफा देखने को मिला था।

Ola का ई-स्कूटर हुआ महंगा, जानिए अब कितना हो गया प्राइस


अब आई टी कंपनियां अपने कर्मचारियों को रोके रखने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं। कंपनी की मैनजमेंट टीम के सदस्यों और एग्जीक्यूटिव्स को जारी किए जाने वाले ये स्टॉक Infosys Expanded Stock Ownership Plan 2019 के तहत जारी किए जाएंगे। पारेख ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) की डिग्री हासिल की है। पारेख ने IIT बॉम्बे से Aeronautical Engineering में B.Tech किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।