Credit Cards

Ola का ई-स्कूटर हुआ महंगा, जानिए अब कितना हो गया प्राइस

पहले ओला एस1 प्रो की कीमत 1.30 लाख रुपये (Ex-Showroom) थी। ओला ने पिछले साल अगस्त में अपना ई-स्कूटर लॉन्च किया था। तब से पहली बार उसने इसकी कीमत बढ़ाई है

अपडेटेड May 21, 2022 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric के ई-स्कूटर की बुकिंग का तीसरा चरण शुरू हो गया है।

Ola Electric के ई-स्कूटर की बुकिंग का तीसरा चरण शुरू हो गया है। कंपनी ने अपने ई-स्कूटर S1 Pro मॉडल की कीमत बढ़ा दी है। इसकी कीमत 10,000 रुपये बढ़ गई है। कंपनी ने कीमत बढ़ाने की वजह नहीं बताई है।

बढ़ने के बाद एस1 प्रो की कीतम 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। एचटी ऑटो ने यह खबर दी है। ओला ई-स्कूटर के लिए पर्चेज विंडो वीकेंड (शनिवार-रविवार) में खुला रहेगा। कंपनी ने कहा है कि बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ईमेल से इसकी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Bill Gates को Cryptocurrencies पर भरोसा नहीं, बताया वह क्यों इससे दूर रहते हैं


पहले ओला एस1 प्रो की कीमत 1.30 लाख रुपये (Ex-Showroom) थी। ओला ने पिछले साल अगस्त में अपना ई-स्कूटर लॉन्च किया था। तब से पहली बार उसने इसकी कीमत बढ़ाई है। हालांकि, मूल्य वृद्धि के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि कर पाया है।

इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, ओला का ई-स्कूटर एस1 प्रो बहुत चर्चा में रहा है। इससे कंपनी एक साल से कम समय में इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, एस1 प्रो 131 किलोमीटर माइलेज का दावा करता है।

हालांकि, ओला के स्कूटर को लेकर ग्राहकों की कई शिकायतें आई हैं। कई ई-स्कूटर में आग लगने के मामले आने के बाद ओला के सीईओ भविष अग्रवाल को कहना पड़ा कि स्कूटर में आग लगने की जांच एजेंसियां कर रही हैं। जांच की रिपोर्ट आ जाने के बाद कंपनी ई-स्कूटर के कुछ बैचेज को रिकॉल कर सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।