Credit Cards

Hero Fincorp का बैड लोन से घाटा 80% बढ़ा, मुनाफे में गिरावट

Hero Fincorp के लिए लोन राइट-ऑफ में बढ़ोतरी की यह खबर ऐसे में समय में आई है जब कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी को 3,668 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी का इंतजार है। हीरो फिनकॉर्प ने 31 जुलाई को ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
Hero FinCorp: NBFC हीरो फिनकॉर्प का FY25 की पहली तीन तिमाहियों में लोन राइट-ऑफ 80 फीसदी बढ़ गया है।

अभिमन्यु मुंजाल की अगुआई वाली NBFC हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) का FY25 की पहली तीन तिमाहियों में लोन राइट-ऑफ 80 फीसदी बढ़ गया है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1214.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2180.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। कंपनी ने 1874.73 करोड़ रुपये के 2.95 लाख से अधिक राइट-ऑफ लोन को केवल 49.85 करोड़ रुपये में बेच दिया। मनीकंट्रोल ने 8 अप्रैल 2024 को बताया था कि लेंडर ने वित्त वर्ष 24 के पहले नौ महीनों में 1214.7 करोड़ रुपये के लोन राइट-ऑफ किए।

Hero Fincorp का AUM

हीरो फिनकॉर्प का एसेट अंडर मैनेजमेंट 30 सितंबर 2024 तक 53642 करोड़ रुपये रह गया, जिसमें पर्सनल लोन (30.7 फीसदी), टू-व्हीलर फाइनेंस (16.9 फीसदी), सिक्योर्ड स्मॉल एंड मीडियम साइज एंटरप्राइज (MSME) लोन (12.9 फीसदी), अनसिक्योर्ड MSME लोन (11.2 फीसदी), कॉर्पोरेट लोन (9.7 फीसदी), पुरानी कार का फाइनेंस (7.3 फीसदी), होम लोन (6.7 फीसदी) और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) और अन्य (4.7 फीसदी) शामिल हैं। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बैड लोन की बढ़ती समस्या ने फिर से लेंडर की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) में बढ़ोतरी दर्ज की है।


कोविड-19 महामारी के बाद FY22 में 7.9 फीसदी के पीक पर पहुंचने के बाद जब आर्थिक गतिविधि लगभग थम सी गई थी, हीरो फिनकॉर्प अपने ग्रॉस एनपीए को वित्त वर्ष 23 में 5.38 और अगले वर्ष 4.26 तक लाने में कामयाब रही। हालांकि, 31 दिसंबर 2024 तक हीरो फिनकॉर्प का ग्रॉस एनपीए 5.36 फीसदी रहा।

कंपनी के मुनाफे पर इस गिरावट का असर पड़ा है। नौ महीने की अवधि में इसका PAT 299.35 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि से 57 फीसदी से अधिक की गिरावट है। रिपोर्ट के पब्लिश होने के समय हीरो फिनकॉर्प को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिल सका है।

Hero Fincorp लाएगी IPO

हीरो फिनकॉर्प के लिए लोन राइट-ऑफ में बढ़ोतरी की यह खबर ऐसे में समय में आई है जब कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी को 3,668 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी का इंतजार है। हीरो फिनकॉर्प ने 31 जुलाई को ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए, लेकिन उसे अभी तक सेबी की मंजूरी नहीं मिली है। आईपीओ के तहत 2100 करोड़ रुपये का प्राइमरी फंड जुटाने की योजना है। इसका उपयोग लेंडर अपने टियर-I कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगा, ताकि आगे की लेंडिंग के लिए भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके।

हीरो फिनकॉर्प की स्थापना दिसंबर 1991 में हीरो होंडा फिनलीज़ लिमिटेड के नाम से की गई। यह हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विसेज की शाखा है, जो कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। इन सर्विसेज में टू-व्हीलर फाइनेंसिंग, किफायती घर खरीदने के लिए लोन, एजुकेशन लोन, और छोटे और मझोले कारोबारों को लोन शामिल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।