Get App

Jio Financial और BlackRock ने बनाया ज्वाइंट वेंचर, इनवेस्टमेंट एडवाइजरी बिजनेस का है प्लान

Jio Financial और BlackRock के ज्वाइंट वेंचर के तहत नई इनवेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनी बनाई जाएगी, जिसका नाम जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड होगा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को बताया कि जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड का गठन 6 सितंबर को किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2024 पर 11:03 PM
Jio Financial और BlackRock ने बनाया ज्वाइंट वेंचर, इनवेस्टमेंट एडवाइजरी बिजनेस का है प्लान
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर पीटीई लिमिटेड (BlackRock) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है।

रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर पीटीई लिमिटेड (BlackRock) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। जियो फाइनेंशियल ने आज 8 सितंबर को यह जानकारी दी। इस ज्वाइंट वेंचर के तहत कंपनी का प्लान इनवेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज प्रदान करना है। बीते शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 2.45 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 336.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.14 लाख करोड़ रुपये है।

क्या है ज्वाइंट वेंचर का मकसद

ज्वाइंट वेंचर के तहत नई इनवेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनी बनाई जाएगी, जिसका नाम जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड होगा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को बताया कि जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड का गठन 6 सितंबर को किया गया। इसका मकसद इनवेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज के प्राइमरी बिजनेस को आगे बढ़ाना है। इसके लिए रेगुलेटरी अप्रुवल ली जानी हैं।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि कंपनी 30,00,000 इक्विटी शेयरों की शुरुआती सब्सक्रिप्शन के लिए 3 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बिजनेस प्लान का डिटेल अभी घोषित किया जाना बाकी है। कंपनी ने आगे कहा कि इनकॉर्पोरेशन का सर्टिफिकेट 7 सितंबर 2024 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें