रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर पीटीई लिमिटेड (BlackRock) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। जियो फाइनेंशियल ने आज 8 सितंबर को यह जानकारी दी। इस ज्वाइंट वेंचर के तहत कंपनी का प्लान इनवेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज प्रदान करना है। बीते शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 2.45 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 336.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.14 लाख करोड़ रुपये है।