Jio Platforms का शुद्ध मुनाफा 25% बढ़कर हुआ 7,110 करोड़ रुपये

Jio Platforms Results: जियो प्लेटफॉर्म्स कंपनी के पहली तिमाही में मुनाफे और EBITDA दोनों में वृद्धि नजर आई। कंपनी का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया। जबकि EBITDA लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही के दौरान ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
JioTrue5G यूजर्स की संख्या 20 करोड़ के आकड़े को पार कर गई। जबकि JioAirFiber अब 74 लाख ग्राहकों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी FWA सेवा प्रदाता कंपनी बन गई

Jio Platforms Results: जियो प्लेटफॉर्म्स कंपनी ने अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे और EBITDA दोनों में वृद्धि नजर आई। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले से 25 प्रतिशत बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया। जबकि EBITDA लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया। Jio Platforms का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर जून 2025 तिमाही में 35032 करोड़ रुपये हो गया।

तिमाही के दौरान ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पहली तिमाही के दौरान शुद्ध रूप से ग्राहक की संख्या वृद्धि 99 लाख पर मजबूत बनी रही। इससे कुल ग्राहक संख्या बढ़कर 49.81 करोड़ हो गई।

JioTrue5G यूजर्स संख्या में जोरदार इजाफा


इसके अतिरिक्त JioTrue5G यूजर्स की संख्या 20 करोड़ के आकड़े को पार कर गई। जबकि JioAirFiber अब 74 लाख ग्राहकों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बन गई है।

कुल डेटा ट्रैफिक में सालाना में 24 प्रतिशत की वृद्धि

हालिया टैरिफ बढ़ोतरी और सीजनल कारणों से प्रति यूजर औसत रेवन्यू या ARPU सालाना आधार पर 15% बढ़कर 208.8 रुपये हो गया। जून तिमाही के दौरान प्रति व्यक्ति डेटा खपत 37 जीबी प्रति माह और कुल डेटा ट्रैफिक में एक साल पहले की तुलना में 24 प्रतिशत की वृद्धि रही। इसकी वजह से जियो ने इंडस्ट्री में लीडिंग कस्टमर एंगेजमेंट की अपनी अग्रणी स्थिति को बनाए रखा। तिमाही के दौरान कुल डेटा ट्रैफिक 24 प्रतिशत बढ़कर 54.7 अरब GB हो गया।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 18, 2025 8:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।