कलानिधि मारन और दयानिधि मारन में सुलह की खबर है। कलानिधि सन टीवी नेटवर्क के चेयरमैन हैं, जबकि दयानिधि डीएमके के सांसद हैं। वह केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच सुलह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बड़ा रोल है। मारन तमिलनाडु के सबसे ताकतवर परिवारों में से एक है।
मुख्यमंत्री स्टालिन का सुलह में बड़ा रोल
इस मसले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि मारन बंधुओं (Maran Brothers) के बीच बातचीत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके बेटे और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन की मौजूदगी में हुई। एमके स्टालिन रिश्ते में मारन के भाई हैं। सूत्रों ने बताया कि सुलह की बातचीत के दौरान मारन की बहन अंबुकरासी भी मौजूद थीं। अभी सुलह की शर्तों के बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन, माना जा रहा है कि दोनों भाई बिजनेस के बंटवारे पर सुलह के लिए राजी हो सकते हैं।
दयानिधि ने भेजा था कानूनी नोटिस
मारन बंधुओं की लड़ाई के बारे में मनीकंट्रोल ने 19 जून को अपनी खबर में बताया था। दरअसल, दयानिधि ने कलानिधि मारन को एक कानूनी नोटिस भेजा था। इसमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद यह मामला सार्वजनिक हो गया। इसका सीधा असर सन टीवी के शेयरों पर पड़ा। हालांकि कंपनी की तरफ से यह बयान जारी किया गया कि यह एक पारिवारिक मामला है और इसका कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
सन टीवी के शेयर 2025 में 28% फिसले
Sun Tv के शेयरों के लिए साल 2025 अच्छा नहीं रहा है। इस साल कंपनी का शेयर 28 फीसदी से ज्यादा गिरा है। बीते एक महीने में यह शेयर 9 फीसदी से ज्यादा गिरा है। इस गिरावट के पीछे सन टीवी के चेयरमैन कलानिधि मारन को भेजा गया नोटिस हो सकता है। इस नोटिस में उनके खिलाफ दिवानी, आपराधिक, रेगुलेटर और इनफोर्समेंट प्रोसिडिंग्स शुरू करने की धमकी दी गई थी। कलानिधि के साथ और 7 लोगों के नाम इसमें शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Zepto 45-50 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा रही है, वैल्यूएशन करीब 7 अरब डॉलर पहुंची
नोटिस में लगाए गए थे कलानिधि पर गंभीर आरोप
नोटिस में कलानिधि मारन पर धोखाधड़ी और मनी लाउड्रिंग में शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। कंपनी की शेयरहोल्डिंग को 2003 के ऑरिजनल स्ट्रक्चर में लौटाने की मांग की गई थी। ध्यान में रखने वाली बात है कि कलानिधि और दयानिधि मारन दिग्गज राजनीतिक नेता एसएन मारन के बेटे हैं। वह मुरासोली मारन के नाम से मशूहर थे। उनकी तमिलनाडु की राजनीति में अच्छी पकड़ थी। वह केंद्र में भी मंत्री रह चुके थे।