Kalyan Jewellers June Quarter Results: कल्याण ज्वैलर्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 264.08 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 177.76 करोड़ रुपये से 48.5 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 प्रतिशत से ज्यादा उछाल के साथ 7268.47 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 5527.81 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 6961.77 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 5320.14 करोड़ रुपये के थे। EBITDA एक साल पहले से 38 प्रतिशत बढ़कर 508 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 268.3 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 7% रहा, जो जून 2024 तिमाही में 6.7% था।
कल्याण ज्वैलर्स के मुताबिक, इंटरनेशनल ऑपरेशंस से रेवेन्यू जून 2025 तिमाही में 1070 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले से 32 प्रतिशत ज्यादा है। मिडिल ईस्ट से रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1026 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। शुद्ध मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 22 करोड़ रुपये रहा।
Kalyan Jewellers का शेयर बढ़त में बंद
कल्याण ज्वैलर्स का शेयर 7 अगस्त को बीएसई पर 0.30 प्रतिशत बढ़त के साथ 590.75 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक उछलकर 599.70 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 60900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। 2 साल में इसने लगभग 240 प्रतिशत की तेजी देखी है। वहीं 3 महीनों में 13 प्रतिशत बढ़ा है। कल्याण ज्वैलर्स में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन का कहना है, ‘‘सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव और हाई बेस के बावजूद, हमने चालू तिमाही की अच्छी शुरुआत की है। हम देश भर में आगामी त्योहारी सीजन को लेकर उत्साहित हैं और नया कैंपेन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।’’