19 की उम्र में 1 हजार करोड़ की नेटवर्थ, सबसे कम उम्र के अमीर वोहरा ने पढ़ाई छोड़ शुरू किया था खुद का कारोबार

हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक वोहरा की अमीरों की सूची में एंट्री भारत में स्टार्टअप्स के बढ़ते प्रभाव का संकेत है

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
हुरून इंडिया की अमीरों की इस बार की सूची में 10 मिनट में ग्रॉसरी की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली क्विक-कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के फाउंडर्स को भी जगह मिली है।

IIFL Hurun India's Rich List of 2022: हुरून इंडिया की अमीरों की इस बार की सूची में 10 मिनट में ग्रॉसरी की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली क्विक-कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के फाउंडर्स को भी जगह मिली है। जेप्टो के फाउंडर कैवल्य वोहरा महज 19 साल के हैं और इस प्रकार वह देश के सबसे कम उम्र के अमीर शख्स हैं जो इस सूची में हैं।

आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक वोहरा की नेटवर्थ 1 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं इस सूची में दूसरे सबसे कम उम्र के अमीर वोहरा के ही साथी आदित पलीचा (Aadit Palicha) हैं। 20 वर्षीय वलीचा की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Hurun India's Rich List of 2022: PhysicsWallah के अलख पांडे और Zepto के 19 साल के फाउंडर कैवल्या वोहरा ने लिस्ट में जगह बनाई


पढ़ाई छोड़ शुरू किया अपना कारोबार

वोहरा और वलीचा बचपन के दोस्त हैं और दुबई में पले-बढ़े हैं। दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्टिसिटी में पढ़ाई कर रहे थे लेकिन अपना बिजनेस शुरू करने के लिए यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस कोर्स की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। भारत में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी में बढ़ते अवसर को देखते हुए इसमें अपना कारोबार शुरू किया।

ABG Shipyard Scam: 22,842 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, प्रॉपर्टी से लेकर बैंक डिपॉजिट्स तक सब जब्त

ऐसे शामिल हुए टॉप अमीरों की सूची में

दोनों ने किरानाकार्ट (KiranaKart) के जरिए ग्रॉसरी स्टोर्स से ऑनलाइन डिलीवरी की शुरुआत की। बाद में इसका नाम जेप्टो हो गया और नवंबर 2021 में इसने 6 करोड़ डॉलर जुटाया। इसके बाद फिर दिसंबर 2021 में इसने 10 करोड़ डॉलर जुटाया और इसका वैल्यूएशन 57 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इस साल मई तक इसे 20 करोड़ डॉलर का फंड मिला और इसकी वैल्यू 90 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई। जेप्टो के वैल्यूएशन में 50 फीसदी की उछाल मे वोहरा और पलीचा को देश के सबसे युवा अमीरों में शामिल कर दिया।

IT Stocks: Wipro-Infosys एक साल के निचले स्तर पर, खरीदारी का मौका या बेचकर निकल लें? एक्सपर्ट की ये है सलाह

स्टार्टअप्स के बढ़ते प्रभाव का संकेत वोहरा की एंट्री

हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक वोहरा की अमीरों की सूची में एंट्री भारत में स्टार्टअप्स के बढ़ते प्रभाव का संकेत है। दस साल पहले भारत का सबसे युवा अमीर 37 वर्ष का था लेकिन अब स्टार्टअप क्रांति के चलते महज 19 साल के शख्स ने इस सूची में जगह बना ली है। पलीचा ने अपने स्टार्टअप जर्नी की शुरुआत 17 वर्ष की उम्र से ही कर दी थी जब उन्होंने दुबई में गोपूल (GoPool) के नाम से एक स्टूडेंट कारपूल एप्लीकेशन की शुरुआत की थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2022 6:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।