Credit Cards

IT Stocks: Wipro-Infosys एक साल के निचले स्तर पर, खरीदारी का मौका या बेचकर निकल लें? एक्सपर्ट की ये है सलाह

IT Stocks: बिकवाली के चलते दिग्गज घरेलू आईटी स्टॉक्स 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंच गए हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को खास सलाह दी है

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 1:37 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईटी स्टॉक्स में मौजूदा लेवल से रिकवरी के आसार दिख रहे हैं क्योंकि ये ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुके हैं। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IT Stocks: पिछले कुछ कारोबारी दिनों से घरेलू आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके चलते विप्रो (Wipro), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और एचसीएल (HCL) के भाव एक साल के निचले स्तर के नजदीक पहुंच गए हैं। ऐसे में बाजार के जानकार इसे खरीदारी का बेहतर मौका देख रहे हैं।

    रुपये की कमजोरी भी इन शेयरों को खरीदारी के लिए आकर्षक बना रही है। इसे लेकर इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने निवेशकों को इसमें निवेश की सलाह दी है और अगले दो हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस दिया है।

    Shankar Sharma Portfolio: दिग्गज निवेशक ने की इस केमिकल कंपनी के शेयरों की भारी बिक्री, होल्डिंग आई 1% से नीचे


    क्या कहा एक्सपर्ट ने

    अनुज गुप्ता के मुताबिक आईटी स्टॉक्स में मौजूदा लेवल से रिकवरी के आसार दिख रहे हैं क्योंकि ये ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुके हैं। इसके अलावा रुपये की कमजोरी से निर्यात को सहारा मिलेगा यानी घरेलू आईटी स्टॉक्स को कारोबारी बढ़त मिलेगी। इसके चलते आईटी कंपनियों को फायदा मिलेगा और शेयरों में तेजी लौटेगी। IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर अगले दो हफ्तों में 13 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है।

    Tata Consultancy Services (TCS)

    देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर अभी एनएसई पर 3019.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 हफ्ते का लो स्तर 2953 रुपये (15 जुलाई 2022) है। इसके शेयर 17 जनवरी 2022 को 4043 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर थे यानी कि अभी यह करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर है। गुप्ता के मुताबिक अभी 3200 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर महज दो हफ्ते में ही इससे करीब 6 फीसदी का मुनाफा कमाया जा सकता है।

    Infosys

    देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर अभी 1360 रुपये के भाव पर हैं जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है और यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे लेवल 1953 रुपये (17 जनवरी 2022) से करीब 30 फीसदी डिस्काउंट पर है। हालांकि अब इसमें तेजी का रूझान दिख रहा है और दो हफ्ते में यह 14 फीसदी की उछाल के साथ 1550 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है।

    अमेरिकी फेड के फैसले से रुपया फिसलकर रिकॉर्ड लो पर, अब आगे ऐसी रहेगी चाल

    HCL Tech

    एचसीएल के शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 877.35 रुपये (15 जुलाई 2022 को) के करीब 897.90 रुपये के भाव पर हैं। यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव 1377.75 रुपये (24 सितंबर 2021) से करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। इतने सस्ते भाव में एचसीएल के शेयरों को महज दो हफ्ते के लिए 1 हजार रुपये यानी 11 फीसदी अपसाइड के टारगेट पर निवेश कर सकते हैं।

    Wipro

    विप्रो की बात करें तो इसके भी शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 391 रुपये (15 जुलाई 2022) के करीब भाव 399.15 रुपये पर हैं। पिछले साल 14 अक्टूबर को यह 739.85 रुपये के भाव पर था यानी अभी इसके भाव करीब 46 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। मौजूदा भाव पर निवेश कर दो हफ्ते में 13 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 450 रुपये है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।