IT Stocks: पिछले कुछ कारोबारी दिनों से घरेलू आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके चलते विप्रो (Wipro), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और एचसीएल (HCL) के भाव एक साल के निचले स्तर के नजदीक पहुंच गए हैं। ऐसे में बाजार के जानकार इसे खरीदारी का बेहतर मौका देख रहे हैं।
रुपये की कमजोरी भी इन शेयरों को खरीदारी के लिए आकर्षक बना रही है। इसे लेकर इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने निवेशकों को इसमें निवेश की सलाह दी है और अगले दो हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस दिया है।
अनुज गुप्ता के मुताबिक आईटी स्टॉक्स में मौजूदा लेवल से रिकवरी के आसार दिख रहे हैं क्योंकि ये ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुके हैं। इसके अलावा रुपये की कमजोरी से निर्यात को सहारा मिलेगा यानी घरेलू आईटी स्टॉक्स को कारोबारी बढ़त मिलेगी। इसके चलते आईटी कंपनियों को फायदा मिलेगा और शेयरों में तेजी लौटेगी। IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर अगले दो हफ्तों में 13 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है।
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर अभी एनएसई पर 3019.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 हफ्ते का लो स्तर 2953 रुपये (15 जुलाई 2022) है। इसके शेयर 17 जनवरी 2022 को 4043 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर थे यानी कि अभी यह करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर है। गुप्ता के मुताबिक अभी 3200 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर महज दो हफ्ते में ही इससे करीब 6 फीसदी का मुनाफा कमाया जा सकता है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर अभी 1360 रुपये के भाव पर हैं जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है और यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे लेवल 1953 रुपये (17 जनवरी 2022) से करीब 30 फीसदी डिस्काउंट पर है। हालांकि अब इसमें तेजी का रूझान दिख रहा है और दो हफ्ते में यह 14 फीसदी की उछाल के साथ 1550 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है।
एचसीएल के शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 877.35 रुपये (15 जुलाई 2022 को) के करीब 897.90 रुपये के भाव पर हैं। यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव 1377.75 रुपये (24 सितंबर 2021) से करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। इतने सस्ते भाव में एचसीएल के शेयरों को महज दो हफ्ते के लिए 1 हजार रुपये यानी 11 फीसदी अपसाइड के टारगेट पर निवेश कर सकते हैं।
विप्रो की बात करें तो इसके भी शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 391 रुपये (15 जुलाई 2022) के करीब भाव 399.15 रुपये पर हैं। पिछले साल 14 अक्टूबर को यह 739.85 रुपये के भाव पर था यानी अभी इसके भाव करीब 46 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। मौजूदा भाव पर निवेश कर दो हफ्ते में 13 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 450 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।