Shankar Sharma Portfolio: दिग्गज निवेशक ने की इस केमिकल कंपनी के शेयरों की भारी बिक्री, होल्डिंग आई 1% से नीचे

Shankar Sharma portfolio: दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने इस केमिकल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
ईशान डाईज एंड केमिकल्स आज तीन फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 71.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Shankar Sharma portfolio: दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने केमिकल कंपनी ईशान डाईज एंड केमिकल्स (Ishan Dyes And Chemicals) में अपनी हिस्सेदारी कम की है। बीएसई की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक शर्मा मे 74.15 रुपये के भाव पर इसके 4,14,254 शेयरों की बिक्री की है यानी कि उन्होंने 3.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। ईशान डाईज एंड केमिकल्स आज 22 सितंबर को तीन फीसदी से अधिक तेजी के साथ 71.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

    इसके शेयरों में कुछ समय से बिकवाली का रूझान दिख रहा है और पिछले पांच दिनों में यह 19 फीसदी से अधिक टूटा है। इस साल की बात करें तो यह 26 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। चालू वित्त वर्ष में इसके शेयरों में गिरावट दिख रही है। 25 अप्रैल को यह 177 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर था लेकिन उसके बाद 20 जून को यह 70.25 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया।

    अमेरिकी फेड के फैसले से रुपया फिसलकर रिकॉर्ड लो पर, अब आगे ऐसी रहेगी चाल


    शंकर शर्मा की मौजूदा होल्डिंग अब पब्लिक नहीं

    ईशान डाईज एंड केमिकल्स के जून 2022 तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक शर्मा के पास कंपनी के 5,49,000 शेयर थे जो 2.97 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थी। अब 4,14,254 शेयरों की बिक्री के बाद उनके पास अब महज 1,34,746 इक्विटी शेयर हैं जो करीब 0.73 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसका मतलब हुआ कि शंकर शर्मा की शेयरहोल्डिंग एक्सचेंजों की साइट पर अब नहीं दिखेगी क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज के नियमों के मुताबिक कंपनी को एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों के नाम का हर तिमाही खुलासा करना होता है। शंकर शर्मा के पोर्टफोलियो में 109 करोड़ रुपये के सात स्टॉक्स हैं।

    Fortis Healthcare के शेयर 16% से ज्यादा टूटे, सुप्रीम कोर्ट ने सिंह ब्रदर्स को 6 महीने की सजा सुनाई, फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश

    Ishan Dyes And Chemicals के बारे में डिटेल्स

    ईशान डाईज एंड केमिकल्स की केमिकल्स और पिगमेंट इंडस्ट्री में कारोबार करती है। इसका कारोबार दुनिया कई देशों में फैला हुआ है। यह प्लासिट्क, वाटरबेस और ऑफसेट इंक्स और पेंट के लिए Phthalocyanine ब्लू पिगमेंट का बड़े पैमाने पर निर्यात करती है।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसे मुनाफा तो नहीं हुआ लेकिन स्थिति सुधरी है। मार्च 2022 तिमाही में इसे 12.1 लाख रुपये का नुकसान हुआ था जो घटकर अप्रैल-जून 2022 में 3.9 लाख रह गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू घट गया और 3.27 करोड़ रुपये की तुलना में जून 2022 तिमाही में रेवेन्यू 2.46 करोड़ रुपये रहा।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 22, 2022 11:47 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।