अमेरिकी फेड के फैसले से कमजोर हुआ रुपया, फिसलकर रिकॉर्ड लो पर, अब आगे ऐसी रहेगी चाल

US Dollar vs Indian Rupee: यूएस फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है जिसके चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों और करेंसीज पर दबाव दिख रहा है

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
रुपये में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है और जल्द ही यह 81 से 82 के लेवल तक फिसल सकता है। (Image- Pixabay)

US Dollar vs Indian Rupee: यूएस फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है जिसके चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में दबाव दिख रहा है। इसका असर भारतीय रुपये पर भी दिख रहा है और आज 22 सितंबर को यह रिकॉर्ड लो स्तर पर फिसल गया। रुपया एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज 80.29 रुपये के भाव पर खुला था और इसके बाद यह 80.35 रुपये के ऑल टाइन रिकॉर्ड लो स्तर पर फिसल गया।

बाजार के जानकारों के मुताबिक रुपये में आगे भी भी गिरावट का रूझान दिख सकता है और यह 82-82 डॉलर तक लुढ़क सकता है। अमेरिकी डॉलर की ताकत मापने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.95 फीसदी की उछाल के साथ 111.69 पर है।

BEL और एलआईसी हाउसिंग पर JEFFERIES हैं बुलिश, जानें क्या है नया टारगेट प्राइस


रुपये में आगे भी गिरावट की आशंका

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक जैसा कि अनुमान लगाया गया था, रुपये में गिरावट दिख रही है। डॉलर की तुलना में यूरो 20 साल के निचले स्तर 0.9822 और ब्रिटिश पौंड 29 साल के निचले स्तर 1.1234 के लेवल पर फिसल गया है। अनुज गुप्ता के मुताबिक रुपये में गिरावट आगे भी जारी रह सकती है और जल्द ही यह 81 से 82 के लेवल तक फिसल सकता है।

एशियाई देशों की करेंसी पर दिख रहा दबाव

यूएस फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले का असर एशियाई देशों की करेंसी पर दिख रहा है। रुपया ऑल टाइम रिकॉर्ड लो पर फिसल चुका है। वहीं अन्य एशियाई करेंसी की बात करें तो दक्षिण कोरिया का वॉन (Won) 1 फीसदी, फिलीपींस का पेसो (Peso) 0.73 फीसदी, चीन का रेंमिन्बी (Renminbi) 0.6 फीसदी, जापान का येन (Yen) 0.57 फीसदी, थाईलैंड का बाट (Baht) 0.51 फीसदी, ताइवान का डॉलर 0.5 फीसदी, मलेशिया का रिंगिट (Ringgit) 0.36 फीसदी और सिंगापुर का डॉलर 0.28 फीसदी गिर गया।

Radhakishan Damani इंडिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स, 5 साल में संपत्ति 280% बढ़ी

RBI की मौद्रिक नीतियों पर दिख सकता है दबाव

महंगाई से निपटने के लिए अमेरिकी फेड ने एक बार फिर ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी किया है और आगे भी रेट हाइक के संकेत दिए हैं। एनालिस्टों का मानना है कि फेड के फैसले से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पर भी दिख सकता है और इस महीने के आखिरी में मौद्रिक नीतियों की बैठक में दरों में 40 बीपीएस (0.40 फीसदी) की बढ़ोतरी हो सकती है।

सीआर फोरेक्स ने अपने नोट में अनुमान लगाया है कि रुपये की गिरावट को थामने के लिए फोरेक्स रिजर्व का इस्तेमाल नहीं करेगा क्योंकि पहले ही इस विकल्प का प्रयोग हो चुका है। हालांकि आरबीआई के सामने फेस्टिव सीजन से पहले लिक्विडिटी बनाए रखने की चुनौती होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2022 10:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।