Kotak Mahindra Bank September Quarter Results: कोटक महिंद्रा बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत गिरकर 3253.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 3343.72 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 2 प्रतिशत बढ़कर 16238.59 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 15900.46 करोड़ रुपये थी।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 5268.27 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5099.25 करोड़ रुपये था। ब्याज आय 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,311 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.54 प्रतिशत रहा।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह सुधरी है। बैंक का ग्रॉस NPA (Non-Performing Assets) रेशियो कम होकर 1.39 प्रतिशत पर आ गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1.49 प्रतिशत था। नेट NPA रेशियो सितंबर 2025 तिमाही में घटकर 0.32 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 0.43 प्रतिशत था।
Kotak Mahindra Bank की 6 महीनों की परफॉरमेंस
अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल इनकम 33,155.11 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 31,575.61 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 6,535.01 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2024 छमाही में 9,593.54 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में बैंक का शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 16,450.08 करोड़ रुपये और कुल इनकम 64,338.22 करोड़ रुपये रही।
स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक के एडवांस सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 462,688 करोड़ रुपये के रहे। एवरेज टोटल डिपॉजिट 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 510,538 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। CASA रेशियो 42.3% रहा, वहीं क्रेडिट-टू-डिपॉजिट रेशियो 87.5% दर्ज किया गया।
शेयर एक साल में 24% मजबूत
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को BSE पर 2186.85 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 4.34 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बैंक में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 24 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,301.55 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,679.10 रुपये है।