Layoff News: नेटवर्किंग कंपनी सिस्को (Cisco) के लिए चौथी तिमाही यानी मई-जुलाई 2024 मार्केट की उम्मीद से भी बेहतर रही। हालांकि कंपनी दुनिया भर से अपने करीब 7 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी करने वाली है। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और शेयरों की खरीदारी बढ़ी। इस साल यह दूसरी बार है जब सिस्को में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है। फरवरी में इसके 5 फीसदी एंप्लॉयीज की छुट्टी की गई थी जिसके तहत 4 हजार को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। वित्त वर्ष 2023 (अगस्त-जुलाई) के आखिरी में इसके 84,900 एंप्लॉयीज थे।
Cisco Q4 रिजल्ट की खास बातें
सिस्को को 1364 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (LSEG) के 1354 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा। इसके अलावा प्रति शेयर कमाई 87 सेंट रही जो 85 सेंट के अनुमान से अधिक रही। नतीजे के साथ कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी जानकारी दी कि यह एक रीस्ट्रक्चरिंग प्लान पर काम कर रही है जिस पर 100 करोड़ डॉलर का खर्च (इसमें टैक्स अभी निकाला नहीं गया है) आएगा। कंपनी का कहना है कि रीस्ट्र्क्चरिंग से इसे ग्रोथ वाली जगहों पर निवेश करने का मौका मिलेगा और कारोबारी की क्षमता भी बढ़ेगी। इस पर जो खर्च आएगा, उसमें से 70-80 करोड़ डॉलर का खर्च तो इसी तिमाही में आएगा और बाकी वित्त वर्ष 2025 के बाकी महीने में खर्च किया जाएगा।
लगातार तीसरे तिमाही सेल्स में गिरावट
सिस्को की सेल्स में लगातार तीसरी तिमाही गिरावट आई है। कंपनी का मुख्य कारोबार नेटवर्किंग का है, जिसमें स्विच और राउटर शामिल हैं। इस कारोबार में तब से गिरावट आ रही है, जब से बड़ी कंपनियों ने वर्षों पहले क्लाउड पर जाना शुरू किया था। ऐसे में कंपनी सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी बिजनेस को भी जोर देना शुरू किया। जुलाई तिमाही में इसका रेवेन्यू मार्केट की उम्मीद से बेहतर भले ही रही लेकिन कंपनी के हिसाब से देखें तो सालाना आधार पर इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो 2020 के बाद से पहली बार सेल्स में गिरावट आई। अब आगे की बात करें तो एक और तिमाही गिरावट आ सकती है और कंपनी का कहना है कि अक्टूबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 1470 करोड़ डॉलर से गिरकर 1365-1385 करोड़ डॉलर पर आ सकता है। LESG का अनुमान 1370 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू का है।