Layoffs: eBay कर रही छंटनी, 1000 लोगों की जा रही नौकरी

नौकरियों में कटौती के अलावा eBay आने वाले महीनों में अपने वैकल्पिक कार्यबल के भीतर कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या भी कम कर देगी। सीईओ जेमी इयानोन ने एक लेटर में कहा कि eBay की कुल वर्कफोर्स और खर्च, कारोबार की वृद्धि से आगे निकल गए हैं।

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement

Layoffs: ई-कॉमर्स रिटेलर ईबे इंक (eBay Inc) में लगभग 1000 लोगों की नौकरी जाने वाली है। यह कंपनी की कुल वर्कफोर्स का लगभग 9 प्रतिशत है। ईबे के सीईओ जेमी इयानोन ने कर्मचारियों के साथ साझा किए गए एक लेटर में कहा कि हम अपनी रणनीति के खिलाफ प्रगति कर रहे हैं। हमारी कुल वर्कफोर्स और खर्च हमारे कारोबार की वृद्धि से आगे निकल गए हैं। इसे ठीक करने के लिए हम संगठनात्मक बदलाव कर रहे हैं। इसके तहत एंड टू एंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और दुनिया भर में हमारे ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए कुछ टीमों को अलाइन और कंसोलिडेट किया जा रहा है।

इयानोन ने नोट में कहा कि नौकरियों में कटौती के अलावा कंपनी आने वाले महीनों में अपने वैकल्पिक कार्यबल के भीतर कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या भी कम कर देगी। पिछले फरवरी में eBay ने वैश्विक स्तर पर 500 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना की घोषणा की थी, जो उसके कुल कार्यबल का 4%  है।

2024 में भी नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला, 63 टेक कंपनियों ने 10963 एम्प्लॉयीज को निकाला


टेक कर्मचारियों के लिए नए साल यानी 2024 की खराब शुरुआत हुई है। दरअसल, टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला इस साल भी जारी है। छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट Layoffs.fyi के आंकड़ों के मुताबिक इस साल कुछ हफ्तों में ही 63 टेक कंपनियों ने छंटनी की है। इसके तहत अब तक कुल 10963 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। इस महीने की शुरुआत में Google ने कहा कि वह वॉयस असिस्टेंट टीमों, पिक्सेल, नेस्ट और फिटबिट के लिए जिम्मेदार हार्डवेयर डिवीजनों और एडवर्टाइजिंग सेल्स टीम सहित कई यूनिट्स में हजारों कर्मचारियों की छंटनी करेगा।

जेफ बेजोस की Amazon ने घोषणा की है कि वह अपनी 'बाय विद प्राइम' यूनिट से लगभग 30 कंपनियों को निकाल रही है। इससे पहले Amazon ने Prime Video, MGM, Twitch, Audible और Amazon Pay यूनिट्स से कर्मचारियों को निकाला था।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 24, 2024 7:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।