Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JANUARY 23, 2023 / 3:39 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 319 अंक चढ़ा, निफ्टी 18100 के पार हुआ बंद, IT शेयरों में रही चमक

Closing Bell: सेंसेक्स 319.90 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 60,941.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 18,118.55 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Today Live:

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY में आधा परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। एशिया में जापान की मजबूत शुरुआत हुई है। चीनी न्यू ईयर पर आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं । उधर, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे । नैस्डैक में पौने 3 परसेंट का उछाल दिखा था।

RIL के शानद

 Stock Market Today Live:
Stock Market Today Live:
JANUARY 23, 2023 / 3:37 PM IST

बढ़त पर बंद हुआ बाजार

शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक देखने को मिला। 2 दिनों की गिरावट के बाद बाजार आज बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि FMCG, PSE शेयरों में तेजी आई। वहीं रियल्टी, मेटल, इंफ्रा शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 319.90 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 60,941.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 18,118.55 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 23, 2023 / 3:20 PM IST

    घाटे से मुनाफे में आई PNB GILTS

    PNB GILTS तीसरी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई है। तीसरी तिमाह तिमाही में कंपनी को 6.1 करोड़ रुपए घाटे के मुकाबले 6.09 करोड़ रुपए कता मुनाफा हुआ है। वहीं सालाना आधार पर आय 263 करोड़ रुपए से बढ़कर 297 करोड़ रुपए पर रही है।

      JANUARY 23, 2023 / 3:00 PM IST

      GRAVITA का मुनाफा 50 करोड़ रुपए पर रहा

      तीसरी तिमाही में GRAVITA का मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपए पर रहा है जबकि कंसो आय 557 करोड़ रुपये से बढ़कर 789 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 54 करोड़ रुपये से बढ़कर 69 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 9.7% से घटकर 8.8% पर रहा है।

        JANUARY 23, 2023 / 2:55 PM IST
        JINDAL STAINLESS का मुनाफा 442 करोड़ रुपए से घटकर 299 करोड़ रुपए पर पहुंचा
        JINDAL STAINLESS ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 442 करोड़ रुपए से घटकर 299 करोड़ रुपए पर पहुंचा है। कंसो आय 5670 करोड़ रुपए से बढ़कर 6350 करोड़ रुपए पर रही है।
          JANUARY 23, 2023 / 2:32 PM IST

          VRL Logistics अगले हफ्ते शेयर बायबैक पर करेगी विचार

          VRL Logistics शेयर बायबैक करने वाली है। शेयर बायबैक को लेकर कंपनी 30 जनवरी को बोर्ड की बैठक करने वाली है। कंपनी ने कंपनी ने यह भी बताया की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे को लेकर भी इस दिन बोर्ड की बैठक होगी। कंपनी ने बताया है कि कितने शेयरों का बायबैक होगा, किस मोड से बायबैक होगा और कंपनी किस भाव पर बायबैक करेगी यह बोर्ड बैठक में बताया जाएगा।

            JANUARY 23, 2023 / 2:13 PM IST

            आईडीबीआई बैंक का मुनाफा 60 फीसदी बढ़ा

            IDBI Bank का मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 927 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक की एनआईआई 23 फीसदी बढ़कर 2925 करोड़ रुपये हो गई है। ग्रॉस NPA 16.51% से घटकर 13.82% पर आ गए है। वहीं, नेट NPA 1.15% से घटकर 1.07% पर आ गए है। एनपीए के आंकड़े तिमाही आधार पर है यानी जुलाई-सितंबर के मुकाबले-अक्टूबर दिसंबर तिमाही में प्रदर्शन कैसा रहा है।

              JANUARY 23, 2023 / 2:02 PM IST
              KARUR VYSYA BK का मुनाफा 289 करोड़ रुपए पर रहा
              KARUR VYSYA BK ने तीसरी तिमाही में तीसरी तिमाही में KARUR VYSYA BK का मुनाफा सालाना आधार पर 185 करोड़ रुपए से बढ़कर 289 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जबकि NII 687 करोड़ रुपए से बढ़कर 889 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 3.97% से घटकर 2.66% और नेट NPA 1.36% से घटकर 0.89% पर रहा है।
                JANUARY 23, 2023 / 1:46 PM IST
                NSE पर 100 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा
                NSE CO-LOCATION CASE- को-लोकेशन मामले में SAT का ऑर्डर आया है। NSE पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा। को-लोकेशन मामले में SAT ने SEBI को जांच का आदेश दिया है। 625 करोड़ रुपये के डिस्गॉर्जमेंट का आदेश खारिज किया है। SAT का कहना है कि NSE ने को-लोकेशन में अवैध लाभ नहीं कमाया है। हालांकि लोड बैलेंसर नहीं लगाना NSE की चूक है। NSE को केवल 100 करोड़ रुपये की रकम भरनी होगी। SAT ने कहा है कि SEBI 100 करोड़ रुपए काटकर बाकी रकम लौटाए।
                  JANUARY 23, 2023 / 1:23 PM IST

                  बॉम्बे हाई कोर्ट ने यस बैंक AT1 की वैल्यू जीरो करने का फैसला पलटा

                  बॉम्बे हाई कोर्ट ने यस बैंक और आरबीआई के बॉन्ड को राइट ऑफ करने के फैसले को खारिज कर दिया है। दरअसल, यस बैंक ने 2016-19 के बीच करीब 8,300 करोड़ रुपए के टियर-1 (AT1) बॉन्ड जारी किए थे। इसे सुपर एफडी नाम दिया गया था। 14 जून 2020 को बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने एडिशनल टियर 1 (AT1) बॉन्ड को राइटिंग डाउन करने का फैसला किया था। यस बैंक ने कहा है कि वह इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा। इसका मतलब है कि अभी भी बैंक के निवेशकों के लिए कई महीनों की अनिश्चितता बनी रहेगी।

                    JANUARY 23, 2023 / 12:56 PM IST

                    अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर में 3 फीसदी की गिरावट

                    कमजोर नतीजों के बाद अल्ट्राटेक में दबाव देखने को मिल रही है। शेयर करीब 3% फिसला है। कंपनी के मुनाफे में 38% की गिरावट रही है और यह 1,062.58 करोड़ रुपये पर आ गया है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,710.14 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के ऑपरेशन से होने वाले रेवेन्यू में 19.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

                      JANUARY 23, 2023 / 12:25 PM IST
                      INDOCO REMEDIES को यूएस एफडीए से जारी हुई आपत्तियां
                      INDOCO REMEDIES को US FDA से गोवा यूनिट को 9 आपत्तियां जारी हुई है। कंपनी के ओरल फॉर्मूलेशन यूनिट को 9 आपत्तियां जारी हुई है। बता दें कि 16-20 जनवरी के बीच इकाई की जांचहुई थी। US FDA से 9 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है।
                        JANUARY 23, 2023 / 12:03 PM IST

                        Q3 में केनरा बैंक को हुआ 2,881.5 करोड़ रुपए का मुनाफा

                        तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 2,881.5 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि इसके 2,611 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं NII 8,599.9 करोड़ रुपये रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 6.37% से घटकर 5.89% पर रही है। जबकि नेट NPA 2.19% से घटकर 1.96% पर आ गई है।

                          JANUARY 23, 2023 / 11:49 AM IST

                          रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1 फीसदी चढ़ा

                          तीसरी तिमाही के अच्छे नतीजों से रिलायंस में खरीदारी देखने को मिल रही है। शेयर करीब 1% ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मुनाफा बढ़कर 17,806 करोड़ हुआ जबकि एबिटा में भी सुधार आया है। जियो के भी शानदार नतीजे आये हैं। इसका ARPU भी बढ़कर 178 रुपए के पार पहुंच गया। जेफरीज ने रिलायंस पर राय देते हुए कहा कि O2C और जियो का EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। रिटेल का EBITDA भी अनुमान के मुताबिक रहा। इसके शेयर का टारगेट 3,110 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                            JANUARY 23, 2023 / 11:42 AM IST
                            यस बैंक के शेयर में 12 फीसदी की गिरावट
                            यस बैंक के शेयर में 12 फीसदी की गिरावट आई है। बैंक का नेट प्रॉफिट एक साल पहले की समान तिमाही के 266 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 52 करोड़ रुपये रह गया। यस बैंक का नॉन टैक्स प्रोविजन 845 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 125 फीसदी और तिमाही आधार पर 45 फीसदी ज्यादा था। लोन्स के लिए किए गए प्रोविजन के चलते दिसंबर तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 80 फीसदी की कमी दर्ज की गई।
                              JANUARY 23, 2023 / 11:14 AM IST

                              MTNL और BSNL की प्रॉपर्टी बिक्री होगी

                              इंटर मिनिस्टीरियल ग्रुप ने BSNL और MTNL की 3000 करोड़ पर की प्रॉपर्टी बेचने को हरी झंडी दी। सरकार जल्दी ही नए वैल्यूएशन के आधार पर इनके लिए बोलियां मंगाएगी। दिल्ली,हैदराबाद और लखनऊ में कंपनियों की प्रॉपर्टी है। विनिवेश विभाग जल्दी ही बीड मंगाने की शुरुआत करेगा।

                                JANUARY 23, 2023 / 11:00 AM IST

                                L&T Construction को बड़ा ऑर्डर मिला

                                L&T को 1000- 2500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन का ऑर्डर मिला है। PT&D कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी का PT&D कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। बिल्डिंग एंड फैक्ट्रीज कारोबार को ऑर्डर मिला है । साथ ही L&T Construction को बड़ा ऑर्डर मिला है।

                                  JANUARY 23, 2023 / 10:40 AM IST

                                  जेपी मॉर्गन की Bandhan bank पर राय

                                  ग्लोबल रिसर्च फर्म जेपी मॉर्गन ने 350 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ बंधन बैंक के शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 42 प्रतिशत अधिक है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बैंक के दिसंबर तिमाही नंबर इन-लाइन थे। जबकि सबसे पॉजिटिव स्लिपेज आउटसाइड वॉचलिस्ट में में तेज मॉडरेशन था। कहा गया है कि 90 प्रतिशत से अधिक स्लिपेज स्ट्रेस बुक से फ्लो होते हैं जहां बैंक का कवरेज अधिक होता है। कुल मिलाकर MFI स्ट्रेस बुक दिसंबर 2022 की एनालिस्ट मीट में में बताई गई तुलना में कम थी। बैंक की कलेक्शन एफिसिएंसी काफी हद तक प्री-कोविड स्तरों पर वापस आ गई है।

                                    JANUARY 23, 2023 / 10:18 AM IST

                                    आज नतीजों को चलते इन शेयरों में रहेगी हलचल

                                    आज 23 जनवरी को Axis Bank, IDBI Bank, Canara Bank, Container Corporation of India, Amber Enterprises India, Craftsman Automation, Butterfly Gandhimathi Appliances, Gland Pharma, Gravita India, HFCL, Jammu & Kashmir Bank, Jindal Stainless, Poonawalla Fincorp, Route Mobile, Shoppers Stop, Syngene International, Tata Communications, Tamilnad Mercantile Bank और Zensar Technologies को दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे। इन बाजार की नजरें बनी रहेंगी।

                                      JANUARY 23, 2023 / 10:04 AM IST

                                      कच्चे तेल की कीमतों में हल्की नरमी

                                      कच्चे तेल की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। हालांकि, चीन में इकोनॉमिक रिकवरी के संकेतों और मांग में तेजी की उम्मीद से कच्चे तेल के भाव चढ़े है। आज ब्रेंट फ्यूचर्स का भाव 0.5% की कमजोरी के साथ 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। जबकि WTI फ्यूचर्स का भाव 0.5% की कमजोरी के साथ 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। 20 जनवरी को ब्रेंट का भाव 1.71% चढ़ा है।

                                        JANUARY 23, 2023 / 9:30 AM IST

                                        ICICI Bank पर JP Morgan

                                        जेपी मॉर्गन ने आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1,150 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि तीसरी तिमाही में भी मजबूत मोमेंटम बरकरार है। बैंक अपने प्रोविजन और ओपेक्स में के दम पर RoA को स्थिर रख सकता है। हालांकि NIM/PPoP में तेजी से बैंक का स्टैंडर्ड रिजर्व बढ़ा है लेकिन अगले 2 साल में ये बैंक के EPS में 19-20% की ग्रोथ दे सकता है।

                                          JANUARY 23, 2023 / 9:18 AM IST

                                          सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 18,100 के आसपास खुला,

                                          बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 200 अंक का दम भरते हुए 60,881.44 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी 77.80 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 18110.20 के स्तर पर नजर आ रही है ।

                                            JANUARY 23, 2023 / 9:06 AM IST

                                            प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में दिखी बढ़त

                                            प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में बढ़त दिखी है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 336.10 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60957.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 136.60 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

                                              JANUARY 23, 2023 / 8:54 AM IST

                                              ICICI बैंक और कोटक के शानदार नतीजे

                                              तीसरी तिमाही में ICICI बैंक के अच्छे नतीजे रहे है। मुनाफा 34% बढ़ा है। ALL TIME HIGH पर मार्जिन रहा है जबकि ब्याज से कमाई 8 साल के शिखर पर पहुंट गई है। वहीं कोटक ने भी अच्छे रिजल्ट्स पेश किए। 29 तिमाहियों में सबसे अच्छी NII ग्रोथ रहा है। प्रॉफिट 31% उछला है।

                                                JANUARY 23, 2023 / 8:36 AM IST

                                                FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                विदेशी निवेशकों ने बीते शुक्रवार को कैश मार्केट में 2002 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। जबकि घरेलू निवेशकों ने शुक्रवार को 1,510 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। जनवरी 2023 में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब तक 19,880 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस महीने अब तक 16,182 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

                                                  JANUARY 23, 2023 / 8:31 AM IST

                                                  NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                  23 जनवरी को NSE पर 3 स्टॉक PVR,Delta Corp और L&T Finance Holdings F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                    JANUARY 23, 2023 / 8:24 AM IST

                                                    38% बढ़ा अल्ट्राटेक का मुनाफा

                                                    तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। रेवेन्यू 19% तो मुनाफा 38% घटा है। हालांकि एबिटा मार्जिन पर दबाव दिखा । वॉल्यूम का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा है। वहीं JSW स्टील का प्रॉफिट 89% घटा और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है।

                                                      JANUARY 23, 2023 / 8:17 AM IST

                                                      Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                      निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18014 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17983 और 17934 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18112 फिर 18143 और 18192 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                      Nifty Bank

                                                      निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42396 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42315 और 42184 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42658 फिर 42739 और 42870 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                        JANUARY 23, 2023 / 8:15 AM IST

                                                        20 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                        20 जनवरी को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स-निफ्टी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। एफएमसीजी, ऑटो, हेल्थकेयर, मेटल और चुनिंदा टेक्नोलॉजी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 237 अंकों की गिरावट के साथ 60622 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 80 अंक गिरकर 18028 के स्तर पर बंद हुआ था।

                                                          JANUARY 23, 2023 / 8:09 AM IST

                                                          RIL के शानदार नतीजे


                                                          RIL ने तीसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए। मुनाफा बढ़कर 17,806 करोड़ हुआ । एबिटा में भी सुधार हुआ । जियो के भी शानदार नतीजे रहे है। ARPU बढ़कर 178 रुपए के पार निकला है।

                                                            JANUARY 23, 2023 / 8:05 AM IST

                                                            ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

                                                            ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY में आधा परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। एशिया में जापान की मजबूत शुरुआत हुई है। चीनी न्यू ईयर पर आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं । उधर, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे । नैस्डैक में पौने 3 परसेंट का उछाल दिखा था।

                                                              JANUARY 23, 2023 / 8:02 AM IST

                                                              Stock Market Today Live:सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।