2 सितंबर की की गई एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया है कि अगस्त महीने में उसके उत्पादन में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। अगस्त महीने में कंपनी ने 1,59,815 वाहनों का उत्पादन किया है जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 1,13,397 वाहन बनाए थे।
2 सितंबर की की गई एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया है कि अगस्त महीने में उसके उत्पादन में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। अगस्त महीने में कंपनी ने 1,59,815 वाहनों का उत्पादन किया है जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 1,13,397 वाहन बनाए थे।
अगस्त उत्पादन
मारुति ने बताया है कि अगस्त 2022 में Alto और S-presso जैसे मिनी कारों का उत्पादन 20768 यूनिट रहा है जो कि अगस्त 2021 में 20,332 यूनिट रहा था। इसी तरह अगस्त 2022 में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आने वाले Baleno, Celerio, Dzire, Ignis कारों का उत्पादन 85205 यूनिट रहा है जो कि अगस्त 2021 में 47640 यूनिट रहा था।
इसी तरह मिड साइज ciaz का उत्पादन अगस्त 2022 में 2515 यूनिट रहा है जो कि अगस्त 2021 में 3001 यूनिट रहा था। इसी तरह अगस्त महीने में Brezza, Ertiga, S-Cross और XL6 जैसे यूटिलिटी वाहन सेगमेंट का उत्पादन अगस्त 2022 में 35697 यूनिट रहा है जबकि अगस्त 2021में 29965 यूनिट रहा था। अगस्त 2022 में कंपनी ने 11856 यूनिट Eeco वैन का उत्पादन किया है। जबकि अगस्त 2021 में 10430 Eeco वेन का उत्पादन किया गया था।
अगस्त 2022 में मारुति ने लाइट कमर्शियल व्हीकल Super Carry की 3774 यूनिट बनाई है जबकि अगस्त 2021 में इसकी 2569 यूनिट बनाई थी।
अगस्त बिक्री
देश की दिग्गज ऑटो मेकर मारुति ने गुरुवार को बताया था कि अगस्त 2022 में उसकी कुल बिक्री 26.37 फीसदी की बढ़त के साथ 165173 यूनिट रही है। वहीं, अगस्त 2022 में उसकी कुल बिक्री 130699 यूनिट रही थी।
अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त के साथ 1,34,166 यूनिट रही है जबकि कंपनी ने अग्सत 2021 में 103187 यूनिट बेची थी। अगस्त 2022 में Alto और S-Presso जैसी मिनी सेगमेंट की कारों की बिक्री अगस्त 2021 के 20461 यूनिट से बढ़कर 22162 यूनिट पर रही है।
Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, Tour S और WagonR कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त 2022 में सालाना आधार पर 57 फीसदी की बढ़त के साथ 71557 यूनिट पर रही है जो कि अगस्त 2021 में 45577 यूनिट पर रही है। इसी तरह Brezza, Ertiga, S-Cross और XL6 जैसे यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री अगस्त 2022 में 26932 यूनिट रही है जो कि अगस्त 2021 में 24337 यूनिट रही थी।
अगस्त 2022 में कंपनी के कुल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 4.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 20,619 यूनिट से बढ़कर 21481 यूनिट पर आ गई है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इलेक्ट्रोनिक कलपुर्जों के शॉर्टेज से कंपनी के उत्पादन से बहुत मामूली असर आया है। खासकर घरेलू मॉडलों पर इसका बहुत ही कम असर रहा है। कंपनी इलेक्ट्रोनिक कलपुर्जों की शॉर्टेज से होने वाले प्रभाव को कम से कम करने के लिए सभी संभव उपाय करेगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।