Get App

Joy Alukkas: वह स्कूल ड्रॉपआउट जो आज है भारत का सबसे अमीर ज्वैलर, हजारों करोड़ की है नेटवर्थ

Joyalukkas के दुनिया भर में 160 शोरूम हैं, जिनमें से 100 भारत में हैं। इसकी योजना भारत में कुल शोरूमों की संख्या 130 तक ले जाने की है और यह उत्तर भारत में अपने विस्तार की प्रक्रिया में है। इसके दुनियाभर में 1 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं और यह 10 लाख एक्सक्लूसिव डिजाइन तैयार कर चुका है। दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड ज्वैलरी रिटेल आउटलेट Joyalukkas का ही है, जो कि चेन्नई में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 8:10 AM
Joy Alukkas: वह स्कूल ड्रॉपआउट जो आज है भारत का सबसे अमीर ज्वैलर, हजारों करोड़ की है नेटवर्थ
लिस्ट में जॉय अलूकस को 50वें सबसे अमीर भारतीय के रूप में स्थान दिया गया।

Joyalukkas Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय अलूकस (Joy Alukkas) भारत के सबसे अमीर ज्वैलर बन गए हैं। यह जानकारी फोर्ब्स की 'इंडियाज 100 रिचेस्ट 2023' (Forbes India's 100 Richest 2023) लिस्ट से सामने आई है। इस लिस्ट में जॉय अलूकस को 50वें सबसे अमीर भारतीय के रूप में स्थान दिया गया। वह पिछले वर्ष की रैंकिंग में 69वें नंबर पर थे। इस वक्त जॉय अलूकस की नेटवर्थ 4.4 अरब डॉलर है। भारतीय करेंसी में यह 366 अरब रुपये से ज्यादा है। Joyalukkas एक ISO सर्टिफाइड मल्टी-नेशनल ज्वैलरी ग्रुप है।

साल 1956 में अलूकस के पिता वर्गीज अलूकस ने केरल के त्रिशूर में ज्वैलरी स्टोर से बिजनेस की शुरुआत की थी। जॉय अलूकस एक स्कूल ड्रॉपआउट हैं। उन्होंने पारिवारिक बिजनेस Alukkas Jewellery का​ विदेश में पहला स्टोर साल 1987 में अबू धाबी में खोला था। बाद में उन्होंने खुद का ब्रांड Joyalukkas शुरू किया।

साल के 5 महीने रहते हैं त्रिशूर में

पिता की मौत के बाद जॉय और उनके 4 भाइयों में कारोबार का बंटवारा हो गया और जॉय के हिस्से में UAE में 3 शोरूम आए। जॉय अलूकस वैसे तो दुबई में रहते हैं लेकिन साल के करीब 5 महीने वह त्रिशूर स्थित अपने घर में बिताते हैं। जॉय अलूकस की पत्नी जॉली जॉय, Joyalukkas Foundation की हेड हैं। वहीं बेटा जॉन पॉल, इंटरनेशनल ज्वैलरी बिजनेस का मैनेजिंग डायरेक्टर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें