Joyalukkas Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय अलूकस (Joy Alukkas) भारत के सबसे अमीर ज्वैलर बन गए हैं। यह जानकारी फोर्ब्स की 'इंडियाज 100 रिचेस्ट 2023' (Forbes India's 100 Richest 2023) लिस्ट से सामने आई है। इस लिस्ट में जॉय अलूकस को 50वें सबसे अमीर भारतीय के रूप में स्थान दिया गया। वह पिछले वर्ष की रैंकिंग में 69वें नंबर पर थे। इस वक्त जॉय अलूकस की नेटवर्थ 4.4 अरब डॉलर है। भारतीय करेंसी में यह 366 अरब रुपये से ज्यादा है। Joyalukkas एक ISO सर्टिफाइड मल्टी-नेशनल ज्वैलरी ग्रुप है।