कौन हैं टाटा क्लिक के पूर्व सीईओ Vikas Purohit? अब बने भारत में Meta के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के हेड

Meta hires Vikas Purohit : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में अपने ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया है। विकास पुरोहित देश के प्रमुख एडवर्टाइजर्स और एजेंसी पार्टनर्स पर केंद्रित रणनीति और डिलीवरी का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले पुरोहित टाटा क्लिक के सीईओ रहे हैं। वह मेटा के डायरेक्टर और एड्स बिजनेस के हेड अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे

अपडेटेड Jan 09, 2023 पर 3:23 PM
Story continues below Advertisement
मेटा से जुड़ने से पहले विकास पुरोहित टाटा क्लिक में सीईओ के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उन्हें कई कंपनियों में अहम पदों पर 20 साल का अनुभव है

Meta hires Vikas Purohit : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में अपने ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया है। विकास पुरोहित देश के प्रमुख एडवर्टाइजर्स और एजेंसी पार्टनर्स पर केंद्रित रणनीति और डिलीवरी का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले पुरोहित टाटा क्लिक के सीईओ रहे हैं। मेटा ने एक बयान में कहा कि पुरोहित मेटा के डायरेक्टर और एड्स बिजनेस के हेड अरुण श्रीनिवास (Arun Srinivas) को रिपोर्ट करेंगे। श्रीनिवास ने कहा, मैं विकास का  स्वागत करने के लिए खासा उत्साहित हूं। वह हमारी टीम से जुड़कर मेटा प्लेटफॉर्म बिजनेस को सक्षम बनाने, भारत के आर्थिक विकास का समर्थन करने और देश के डिजिटल एडवर्टाइजिंग इकोसिस्टम का विकसित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

क्या काम संभालेंगे पुरोहित

पुरोहित भारत के सबसे बड़े प्रमुख एडवरटाइजर्स और एजेंसी इकोसिस्टम के साथ मेटा के कामकाज की अगुआई करेंगे। पुरोहित देश के प्रमुख ब्रांडों और एजेंसियों के साथ कंपनी के रणनीतिक संबंधों को भारत के प्रमुख चैनलों में मेटा के रेवेन्यू को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। साथ ही सबसे बड़े एडवर्टाइजर्स और एजेंसियां द्वारा डिजिटल टूल्स को अपनाने में तेजी लाने के लिए मीडिया और क्रिएटिव इकोसिस्टम के साथ भागीदारी करेंगे।


Manpreet Monica Singh ने रचा इतिहास, अमेरिका की पहली महिला सिख जज के रूप में ली शपथ

दिग्गज कंपनियों में 20 साल का है अनुभव

कंपनी की प्रमुख वर्टिकल टीम्स, एजेंसी टीम्स और बिजनेस सॉल्युशंस टीम्स रिपोर्ट करेंगी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Bangalore) के पूर्व छात्र पुरोहित को टाटा क्लिक (Tata CLiQ), एमेजॉन (Amazon), रिलायंस ब्रांड्स (Reliance Brands), आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) और टॉमी हिलफिगर (Tommy Hilfiger) जैसी कंपनियों में सीनियर बिजनेस, सेल्स और मार्केटिंग के पदों पर 20 साल का अनुभव है।

बचपन में गुजर बसर के लिए बीड़ी बनाने को हुआ मजबूर, अब अमेरिका में जज बना यह भारतीय

मेटा से जुड़ने से पहले पुरोहित टाटा क्लिक में सीईओ के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने Tommy Hilfiger से जुड़ने से पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप से करियर शुरू किया था और फिर रिलायंस ब्रांड्स के हेड (रिटेल) के रूप में सेवाएं दी थीं। Amazon में उन्होंने Amazon Fashion की अगुआई की और इसके विकास में अहम भूमिका निभाई थी।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Jan 09, 2023 3:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।