Manpreet Monica Singh ने रचा इतिहास, अमेरिका की पहली महिला सिख जज के रूप में ली शपथ

First female Sikh judge of United States : भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ह्यूस्टन में हैरिस काउंटी जज (Harris county judge) के रूप में शपथ लेने के साथ ही अमेरिका में पहली फीमेल सिख जज बनने जा रही हैं। सिंह का ह्यूस्टन में जन्म हुआ और वहीं पली बढ़ी हैं। अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बेलायर में रहती हैं

अपडेटेड Jan 09, 2023 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
20 साल से ट्रायल लॉयर के रूप में काम कर रहीं Manpreet Monica Singh स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई सिविल राइट्स ऑर्गनाइजेशंस से जुड़ी रही हैं

First female Sikh judge of United States : भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह (Manpreet Monica Singh) ह्यूस्टन में हैरिस काउंटी जज (Harris county judge) के रूप में शपथ लेने के साथ ही अमेरिका में पहली फीमेल सिख जज बनने जा रही हैं। सिंह का ह्यूस्टन में जन्म हुआ और वहीं पली बढ़ी हैं। अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बेलायर में रहती हैं। उन्होंने शुक्रवार को लॉ नंबर 4 में हैरिस काउंटी सिविल कोर्ट (Harris County Civil Court) की एक जज के रूप में शपथ ली थी। सिंह के पिता 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका जाकर बस गए थे।

20 साल से वकील के रूप में कर रही हैं काम

20 साल से ट्रायल लॉयर के रूप में काम कर रहीं Manpreet Monica Singh स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई सिविल राइट्स ऑर्गनाइजेशंस से जुड़ी रही हैं।


बचपन में गुजर बसर के लिए बीड़ी बनाने को हुआ मजबूर, अब अमेरिका में जज बना यह भारतीय

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्होंने कहा, मेरे लिए इसकी खासी अहमियत है, क्योंकि मैं सबसे ज्यादा एच-टाउन (ह्यूस्टन का निकनेम) का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसलिए, मैं इसके लिए खासी खुश हूं।

खचाखच भरे कोर्ट रूम में ली शपथ

भारतीय अमेरिकी जज रवि संडील (Ravi Sandill) ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान कोर्टरूम पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था। संडील स्टेट के पहले साउथ एशियन जज भी हैं। संडील ने कहा, यह सिख समुदाय के लिए वास्तव में एक बड़ा क्षण है।

उन्होंने कहा, जब वे किसी के कुछ अलग रंग को देखते हैं तो वे जानते हैं कि उनके लिए खासी संभावनाएं उपलब्ध हैं। मनप्रीत सिर्फ सिखों की ही एम्बेसडर नहीं हैं, बल्कि वह हर रंग की महिलाओं की एम्बेसडर हैं। अमेरिका में अनुमानित रूप से 5,00,000 सिख हैं, जिनमें से 20,000 ह्यूस्टन एरिया में रहते हैं।

ह्यूस्टन के मेयर (Houston Mayor) सेल्विस्टर टर्नर ( Sylvester Turner) ने कहा, यह सिख समुदाय के लिए गर्व करने का दिन है लेकिन यह उस हर रंग के लोगों के लिए गर्व करने का दिन है जो कोर्ट की विविधिता में ह्यूस्टन शहर की विविधता को देखते हैं।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Jan 09, 2023 12:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।