Credit Cards

Microsoft Layoff: 6800 की छुट्टी, माइक्रोसॉफ्ट में छंटनी की तलवार ने ढाया कहर

Microsoft Layoff: माइक्रोसॉफ्ट में एक बार फिर छंटनी की तलवार चल रही है और इस बार 6800 से अधिक एंप्लॉयीज की छुट्टी होने वाली है। इस छंटनी का असर सीमित नहीं है बल्कि हर लेवल, हर टीम और हर जगह पर इसकी आंच एंप्लॉयीज को झुलसाने वाली है। चेक करें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इतने बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला क्यों किया है?

अपडेटेड May 14, 2025 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
Microsoft के प्रवक्ता का कहना है कि तेजी से बदले मार्केट में सफलता के लिए कंपनी के लिए ऑर्गेनाइजेशन में बदलाव जारी रखना जरूरी है।

Microsoft Layoff: माइक्रोसॉफ्ट में एक बार फिर छंटनी हो रही है और इस बार इसके ग्लोबल वर्कफोर्स के करीब 3 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी होगी। अभी इसके करीब 2.28 लाख एंप्लॉयीज हैं और यह सभी लेवल, टीम और जगहों से 6800 से अधिक एंप्लॉयीज की छुट्टी होगी। वर्ष 2023 के बाद यह माइक्रोसॉफ्ट में सबसे बड़ी छंटनी होगी। वर्ष 2023 में कंपनी ने करीब 10 हजार एंप्लॉयीज की छुट्टी की थी। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह छंटनी परफॉरमेंस के आधार पर नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने सीएनबीसी से बातचीत में कहा कि यह छंटनी कंपनी में बड़े पैमाने पर बदलाव का हिस्सा है।

इस कारण Microsoft में हो रही छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता का कहना है कि तेजी से बदले मार्केट में सफलता के लिए कंपनी के लिए ऑर्गेनाइजेशन में बदलाव जारी रखना जरूरी है। हालांकि Microsoft ने यह नहीं बताया कि इस छंटनी का झटका किस पोस्ट या विभाग पर लगेगा लेकिन इस बात पर जोर दिया है कि यह AI, क्लाउड कंप्यूटिंग और ग्राहकों की बदलती मांगों से प्रभावित तेजी से बदलते बाजार में चुस्त और प्रतिस्पर्धी बने रहने की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है।


कैसी है कारोबारी सेहत

माइक्रोसॉफ्ट की छंटनी ऐसे समय में हुई है जब टेक इंडस्ट्री में छंटनी की लहर चल रही है। पिछले हफ्ते ही साइबरसिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक ने 5% एंप्लॉयीज की छुट्टी का ऐलान किया था जिससे यह संकेत मिलता है कि कैसे मुनाफे वाली दिग्गज टेक कंपनियां भी बदलती कारोबारी परिस्थितियों में एंप्लॉयीज की संख्या को उस हिसाब से एडजस्ट कर रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट की बात करें तो छंटनी के बावजूद यह वित्तीय तौर पर मजबूत बनी हुई है। अप्रैल में समाप्त तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट को 25.8 अरब डॉलर की शुद्ध इनकम हुई।

Business idea: गर्मियों में जमकर चलेगा ये बिजनेस, छोटी सी जगह से भी होगी मोटी कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।