Credit Cards

Reliance के मालिक मुकेश अंबानी बोले, 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया 21वीं सदी को "भारत की सदी" (India's century) के रूप में देख रही है और हमारा देश 2047 तक "40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था" बन सकता है

अपडेटेड Dec 28, 2022 पर 9:12 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कमान संभाले हुए आज मुकेश अंबानी को 20 साल हो गए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कमान संभाले हुए आज मुकेश अंबानी को 20 साल हो गए। वहीं आज, RIL के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती भी है। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया 21वीं सदी को "भारत की सदी" (India's century) के रूप में देख रही है और हमारा देश 2047 तक "40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था" बन सकता है।" अंबानी ने आज 28 दिसंबर को एक वर्चुअल एड्रेस में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि भारत समृद्धि के युग में प्रवेश करेगा, जहां लोगों के पास कई अवसर होंगे। आने वाले समय में भारत के 1.4 अरब लोगों का जीवन आसान और बेहतर होने वाला है।

बरगद के पेड़ की तरह बढ़ता रहेगा रिलायंस: मुकेश अंबानी

 


RIL के भविष्य पर मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप "बरगद के पेड़" की तरह बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा, "इसकी शाखाएं बड़े पैमाने पर फैलेंगी और जड़ें गहरी होंगी। हम अपने फाउंडर धीरूभाई अंबानी के प्रति आभारी रहेंगे और उन्हें हमेशा याद रखेंगे, जिन्होंने इस पेड़ का लगाया है।" इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के नेतृत्व की भी सराहना की। बता दें कि आकाश अंबानी के पास रिलायंस जियो और ईशा अंबानी के पास रिलायंस रिटेल की कमान है।

आकाश अंबानी के नेतृत्व में, Jio 5G की सुविधा 2023 तक पूरे देश में मिलने लगेगी। मैं Jio टीम को उनकी नंबर पोजिशन को और मजबूत करने के लिए बधाई देता हूं। Jio प्लेटफार्मों को अब भारत के अगले बड़े अवसर के लिए तैयार हो जाना चाहिए- डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट यूनिक डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइड करना। जल्द ही भारत के हर गांव में 5जी होगा। हर भारतीय को अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलेगी और देश में कोई भी हाई प्रोडक्टिविटी से वंचित नहीं रहेगा। इसके अलावा, अंबानी ने दावा किया कि बेटी ईशा के नेतृत्व में, RIL का रिटेल बिजनेस तेजी से बढ़ा है।

तेजी से होंगे बदलाव: अंबानी

मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि अगले 25 सालों में भारत के 5,000 साल पुराने इतिहास में सबसे ज्यादा बदलाव होंगे। अंबानी ने कहा कि भारत एक्सपोनेंशियल इकोनॉमिक ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार है। हम 2047 तक स्थायी और स्थिर तरीके से 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल ने पिछले साल 2 लाख से अधिक नए रोजगार पैदा किए। डिसीप्लीन रिलायंस रिटेल की सफलता की कुंजी है। रिटेल बिजनेस के माध्यम से, रिलायंस इनक्लुसिव डेवलपमेंट सुनिश्चित कर रहा है। हमारे किसानों की आय अधिक होगी और हमारे SME अधिक प्रोडक्टिव बनेंगे और हमारे ट्रेडर पार्टनर अधिक समृद्ध होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।