Credit Cards

Nalco Q1 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 78% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

Nalco Q1 Results: सरकारी कंपनी NALCO का जून तिमाही में मुनाफा 78% बढ़कर ₹1,049.5 करोड़ पहुंचा है। रेवेन्यू, EBITDA और मार्जिन में भी दमदार ग्रोथ दर्ज हुई। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
NALCO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Nalco Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, जो सालाना आधार पर काफी बेहतर रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 78% बढ़कर ₹1,049.5 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹588.4 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू 33.3% बढ़कर ₹3,807 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹2,856 करोड़ थी।

EBITDA में सालाना 59.7% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹1,492.8 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 32.7% से बढ़कर 39.2% हो गया, यानी 650 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई।

डिविडेंड का ऐलान


NALCO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के बाद 30 दिन के भीतर दे दिया जाएगा।

यह अंतिम डिविडेंड ₹4 के पहले अंतरिम और ₹4 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त होगा, यानी पूरे वित्त वर्ष में कुल ₹10.50 का डिविडेंड।

NALCO के शेयर का हाल

NALCO के शेयर 0.011% की मामूली गिरावट के साथ ₹188.61 पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक शेयर करीब 12% टूट चुका है। वहीं, बीते 1 साल में स्टॉक में 5.17% की तेजी आई है। NALCO का मार्केट कैप

NALCO का बिजनेस क्या है?

NALCO (National Aluminium Company Limited) भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी है। यह एल्युमिनियम के उत्पादन और निर्यात से जुड़ी है। इसका मुख्य बिजनेस बॉक्साइट की माइनिंग, एल्युमिना रिफाइनिंग, एल्युमिनियम स्मेल्टिंग और पावर जनरेशन से जुड़ा है। यह भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड एल्युमिनियम कंपनियों में से एक है और विदेशों में भी एल्युमिना एक्सपोर्ट करती है।

NSDL Share Price: रॉकेट बने NSDL के शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट; जानें किस वजह से आई तेजी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।