Nalco Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, जो सालाना आधार पर काफी बेहतर रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 78% बढ़कर ₹1,049.5 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹588.4 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू 33.3% बढ़कर ₹3,807 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹2,856 करोड़ थी।
EBITDA में सालाना 59.7% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹1,492.8 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 32.7% से बढ़कर 39.2% हो गया, यानी 650 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई।
NALCO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के बाद 30 दिन के भीतर दे दिया जाएगा।
यह अंतिम डिविडेंड ₹4 के पहले अंतरिम और ₹4 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त होगा, यानी पूरे वित्त वर्ष में कुल ₹10.50 का डिविडेंड।
NALCO के शेयर 0.011% की मामूली गिरावट के साथ ₹188.61 पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक शेयर करीब 12% टूट चुका है। वहीं, बीते 1 साल में स्टॉक में 5.17% की तेजी आई है। NALCO का मार्केट कैप
NALCO (National Aluminium Company Limited) भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी है। यह एल्युमिनियम के उत्पादन और निर्यात से जुड़ी है। इसका मुख्य बिजनेस बॉक्साइट की माइनिंग, एल्युमिना रिफाइनिंग, एल्युमिनियम स्मेल्टिंग और पावर जनरेशन से जुड़ा है। यह भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड एल्युमिनियम कंपनियों में से एक है और विदेशों में भी एल्युमिना एक्सपोर्ट करती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।