दर्शकों के मनोरंजन के लिए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और एकता कपूर (Ekta Kapoor) का प्रोडक्शन बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड एक साथ आए हैं। दोनों ने कई तरह के स्टोरीटेलिंग फॉरमेट्स में कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए एक लॉन्ग टर्म क्रिएटिव कोलैबोरेशन की घोषणा की है। साझेदारी के हिस्से के रूप में, नेटफ्लिक्स और बालाजी, स्ट्रीमिंग ऑडियंस के लिए तैयार किया गया फ्रेश और भारत की संस्कृति से जुड़ा कंटेंट लेकर आएंगे।
एक बयान में कहा गया है कि बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की विभिन्न डिवीजंस भी इस कोलैबोरेशन का हिस्सा होंगी जैसे कि बालाजी मोशन पिक्चर्स और बालाजी टेलीफिल्म्स डिजिटल। इस कोलैबोरेशन के तहत पहली सीरीज, निर्माण की एडवांस्ड स्टेज में है लेकिन अभी उसका टाइटल तय नहीं हुआ है। जल्द ही और अधिक प्रोजेक्ट्स के आने की उम्मीद है। बालाजी और नेटफ्लिक्स ने पहले कटहल, पगलैट, जाने जां और डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे जैसी कई फिल्मों पर एक साथ काम किया है।
स्टोरीटेलिंग हमेशा से बालाजी टेलीफिल्म्स के काम का केंद्र
एकता कपूर का कहना है, "बालाजी टेलीफिल्म्स में स्टोरीटेलिंग (कहानियां कहना) हमेशा से ही हमारे द्वारा किए जाने वाले हर काम के केंद्र में रहा है, फिर चाहे वह सिनेमा हो, टेलीविजन हो या डिजिटल प्लेटफॉर्म हो। नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करना हमारे लिए एक बड़ा क्षण है। इससे हम ग्लोबल ऑडियंस के लिए पावरफुल, संस्कृति से जुड़ी और भावनात्मक कहानियां ला पाएंगे। इस नए सहयोग की शुरुआत एक रोमांचक नए चैप्टर को शुरू करती है, जहां हम क्रिएटिव बाउंड्रीज को पुश करते हैं और ऐसा कंटेंट पेश करते हैं, जो हर जगह लोगों का मनोरंजन करता हो, उन्हें प्रेरित करता हो और उन्हें जोड़ता हो।"
नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने बयान में एकता कपूर को लेकर कहा कि उनकी क्रिएटिव सोच और दर्शकों की नब्ज की गहरी समझ ने उन्हें दो दशकों से अधिक समय तक इंडिया द्वारा देखे जाने और पसंद किए जाने वाले सब्जेक्ट्स को आकार देने में लगातार अलग पहचान दिलाई। नेटफ्लिक्स में हमारा ध्यान अलग-अलग टेस्ट वाले दर्शकों को सर्विस देना है और यह कोलैबोरेशन जड़ों से जुड़ी अनूठी कहानियां लाएगा। यह हमारी क्रिएटिव जर्नी में एक रोमांचक नया चैप्टर शुरू करेगा।