Netflix Result: ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही। इस साल 2025 की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़ गया। कंपनी के रेवेन्यू में यह बढ़ोतरी उम्मीद से अधिक सब्सक्रिप्शन और ऐड से अधिक आय के चलते हुई। हालांकि पहली बार कंपनी ने सब्सक्राइबर्स के तिमाही आंकड़े नहीं जारी किए। बता दें कि जनवरी महीने के आखिरी दिनों में कंपनी ने अपना प्लान महंगा कर दिया था। इसका स्टैंडर्ड प्लान बढ़कर 17.99 डॉलर प्रति महीना, ऐड-सपोर्टेड प्लान 7.99 डॉलर और प्रीमियम प्लान 24.99 डॉलर पर पहुंच गया।
आखिर क्यों नहीं जारी किए सब्सक्राइबर्स के तिमाही आंकड़े?
नेटफ्लिक्स ने पहली बार सब्सक्राइबर्स के तिमाही आंकड़े जारी किए। कंपनी का कहना है कि सब्सक्राइबर्स की बजाय परफॉरमेंस को मापने के लिए अब इसका फोकस रेवेन्यू और अन्य वित्तीय मानकों पर है। नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स की धीमी ग्रोथ के बीच विज्ञापनों पर निर्भर है। कंपनी का कहना है कि वर्ष 2025 में अब एडवरटाइजर्स के लिए क्षमताओं को बढ़ाने पर फोकस रहेगा।
Netflix Result: खास बातें
नेटफ्लिक्स का मार्च 2025 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1054 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि एलएसईजी का अनुमान 1052 करोड़ डॉलर का था। इस दौरान कंपनी की EPS (प्रति शेयर कमाई) 5.71 डॉलर के अनुमान के मुकाबले 6.61 डॉलर और नेट इनकम 5.28 प्रति शेयर के हिसाब से 233 करोड़ डॉलर के अनुमान की बजाय 6.61 प्रति शेयर के हिसाब से 289 करोड़ डॉलर रही।
नेटफ्लिक्स की यह कमाई ऐसे समय में आई है जब पारंपरिक मीडिया कंपनियों के शेयरों में अमेरिकी टैरिफ के चलते बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। नेटफ्लिक्स का कहना है कि अब भी उसे इस साल 43.5 अरब डॉलर से 44.5 डॉलर का रेवेन्यू होने का अनुमान है। शानदार नतीजे पर नेटफ्लिक्स के शेयर 2 फीसदी उछल गए। टैरिफ को लेकर निवेशक चिंतित हैं लेकिन नेटफ्लिक्स के को-सीईओ ग्रेग पीटर्स का कहना है कि अभी चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है।