Bail Kolhu: अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 का नाम होगा ‘बैल कोल्हू’, जानें रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला

Bail Kolhu: रेलवे ने बताया कि हाइब्रिड मीडिया को न्यू, इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम के तहत NDLS प्लेटफॉर्म के नामकरण के अधिकार का टेंडर दिया गया है

अपडेटेड Nov 10, 2022 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
Bail Kolhu: रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ जाने वाली प्लेटफॉर्म 16 को ‘बैल कोल्हू प्लेटफॉर्म-16’ के नाम से जाना जाएगा

Bail Kolhu: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने उत्तर प्रदेश की दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली मशहूर कंपनी बीएल एग्रो (BL Agro) को प्लेटफॉर्म का नाम बदलने का अधिकार दे दिया है। इसके तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ प्लेटफॉर्म का नाम कंपनी के तेल ब्रांड ‘बैल कोल्हू (Bail Kolhu)’ और ‘नॉरिश (Nourish)’ पर रखा जाएगा।

रेलवे ने बताया कि हाइब्रिड मीडिया को न्यू, इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम के तहत NDLS प्लेटफॉर्म के नामकरण के अधिकार का टेंडर दिया गया है। इस कड़ी में हाइब्रिड मीडिया ने बीएल एग्रो के साथ और करार किया है।

'बैल कोल्हू प्लेटफॉर्म-16'


इस समझौते के साथ बीएल एग्रो पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसे प्लेटफार्म नंबर 14, 15 और 16 के नामकरण का अधिकार दिया गया है। इस समझौते के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 15 को ‘नॉरिश प्लेटफॉर्म 14 और 15 (Nourish Platform 14 and 15)’ के रूप में ब्रांडेड किया जाएगा। जबकि रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ जाने वाली प्लेटफॉर्म 16 को ‘बैल कोल्हू प्लेटफॉर्म-16 (Bail Kolhu Platform No 16)’ के नाम से जाना जाएगा।

कंपनी का बयान

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सौदा बीएल एग्रो को प्लेटफॉर्म क्षेत्र में नामकरण अधिकार देता है। इसमें बेल कोल्हू के सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जबकि नॉरिश की ब्रांड एंबेसडर शिल्पा शेट्टी को स्पोर्ट करने के लिए पैनल, होर्डिंग और विनाइल रैपिंग लगाने की इजाजत दी गई है।

ये भी पढ़ें- पिता लालू यादव को अपनी किडनी दान देंगी बेटी रोहिणी आचार्य, सिंगापुर में होगा किडनी ट्रांसप्लांट

बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खंडेलवाल ने कहा, "हमने प्लेटफॉर्म 14, 15 और 16 को इसलिए चुना, क्योंकि वहां से जाने वाली अधिकांश ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए हैं। इन दोनों राज्यों में हमारे ग्राहक बड़ी संख्या में हैं। यह मन का मिलन है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 10, 2022 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।