Credit Cards

रहस्यमयी 'योगी' मामला: NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण से मनोवैज्ञानिक ने की पूछताछ

अधिकारियों ने बताया, CBI ने चित्रा से तीन दिन तक पूछताछ की लेकिन इस दौरान उन्होंने सवालों का सही से जवाब नहीं दिया, जिसके बाद मनोवैज्ञानिक की सेवाएं ली गईं

अपडेटेड Mar 05, 2022 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
चित्रा रामकृष्ण की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) से 'को-लोकेशन' घोटाले मामले में एक मनोवैज्ञानिक ने पूछताछ की है। सीबीआई के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मनोवैज्ञानिक ने बताया कि चित्रा घोटाले से जुड़े पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रही थीं। बता दें कि 'को-लोकेशन' घोटाले मामले (NSE Co-location Case) की जांच सीबीआई कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने चित्रा से तीन दिन तक पूछताछ की लेकिन इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर सवालों का सही से जवाब नहीं दिया। इसके बाद एजेंसी ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) के एक सीनियर मनोवैज्ञानिक की सेवाएं ली, जिससे वास्तविक तथ्यों का पता लगाया जा सके।

CBI ने चित्रा रामकृष्ण की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट में पूछताछ के लिए मनोवैज्ञानिक की सेवाएं लेने की जानकारी दी। CFSL, सीबीआई के कंट्रोल वाली एक फॉरेंसिक लैब है।


यह भी पढ़ें- BharatPe में फिर शुरु हो सकता है विवाद, अशनीर ग्रोवर के बाद अब भाविक कोलडिया की हिस्सेदारी को लेकर फंसा पेंच

एजेंसी ने कोर्ट को बताया, "CFSL के सीनियर फॉरेंसिक मनोवैज्ञानिक ने पाया कि चित्रा रामकृष्ण अपने जवाबों में टालमटोल कर रही हैं। वह हमेशा यह कहती रहीं कि इस बारे में जानकारी उनके नीचे पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों के पास है।"

इससे पहले सेबी की एक रिपोर्ट में सामने आया था कि चित्रा रामकृष्ण सालों तक एक रहस्यमयी "योगी" के इशारे पर एक्सचेंज को चलाती रहीं। सेबी की रिपोर्ट में कुछ नए तथ्यों के उजागर होने के बाद सीबीआई ने को-लोकेशन मामले के जांच का दायरा बढ़ाया और बीते 25 फरवरी को NSE के ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (GOO) आनंद सुब्रमण्यण को गिरफ्तार कर लिया था।

इस बीच चित्रा रामकृष्ण ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिसे शनिवार को अदालत ने खारिज कर दिया।

इससे पहले फॉरेंसिक ऑडिट में आनंद सुब्रमण्यण को ही रहस्यमयी "योगी" बताया गया था। हालांकि सेबी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में इस दावे को खारिज कर दिया था।

चित्रा रामकृष्ण 2013 में NSE की सीईओ बनी थीं। उन्होंने बाद में सुब्रमण्यम को अपना सलाहकार नियुक्त किया था, जिन्हें बाद में 4.21 करोड़ रुपये सालाना के मोटे सैलरी पैकज पर GOO के रूप में प्रमोट किया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।