Credit Cards

चीन में बिक्री का 15% हिस्सा अमेरिकी सरकार को, Nvidia और AMD राजी, बदले में मिलेगा यह

अमेरिका बाहर से आने वाले चिप के आयात पर 100% टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। इस बीच यह सामने आ रहा है कि चिप बनाने वाली दो बड़ी कंपनियां एनवीडिया (Nvidia) और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (Advanced Micro Devices) ने अमेरिकी सरकार के साथ एक बड़ा समझौता किया है। इसके तहत चीन में बिक्री का कुछ हिस्सा ये अमेरिकी सरकार को देंगी

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आयात किए जाने वाले सभी चिप पर 100% की दर से टैरिफ लगाने का विचार चल रहा है। (File Photo- Pexels)

एनवीडिया (Nvidia) और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (Advanced Micro Devices- AMD) ने अमेरिकी सरकार के साथ एक बड़ा समझौता किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में बेचे जाने वाले कुछ चिप की बिक्री से हुए रेवेन्यू का कुछ हिस्सा अमेरिकी सरकार को देने पर सहमति जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में चिप की बिक्री से जो रेवेन्यू हासिल होगा, उसका 15% हिस्सा दोनों चिप कंपनियां एनवीडिया और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज अमेरिकी सरकार को देगी। इसके बदले में एनवीडिया को अपनी चिप H20 और एमएमडी को अपनी चिप MI308 को चीन में बेचने का लाइसेंस मिलेगा।

Trump Tariffs: अमेरिका में आयात पर 100% टैरिफ लगाने की तैयारी!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय दुनिया भर के कई देशों के साथ कारोबारी संबंधों में फेर-बदल कर रहे हैं। इसके तहत देशों पर टैरिफ लगाए जा रहे हैं, नए कारोबारी समझौते हो रहे हैं। चिप को लेकर भी पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था कि वह चिप के आयात पर 100% की दर से टैरिफ लगाएंगे, अगर कंपनी अमेरिका में प्रोडक्शन के लिए तैयार नहीं होती है।


Apple को इस कारण मिली है टैरिफ से छूट

पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आयात किए जाने वाले सभी चिप पर 100% की दर से टैरिफ लगाने का विचार चल रहा है। हालांकि उन्होंने आईफोन (iPhone) बनाने वाली एपल (Apple) समेत बाकी अमेरिकी कंपनियों को इससे बचने का रास्ता भी सुझाया। आईफोन बनाने वाली एपल के सीईओ टिम कुक के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा कि बाहर से अमेरिका आने वाले सभी चिप पर 100% का टैरिफ लगाया जाएगा लेकिन अगर किसी कंपनी ने अमेरिका में ही इसे बनाने की प्रतिबद्धता जताई है या इसे अमेरिका में ही बनाने की प्रक्रिया में है तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा। इस प्रकार ट्रंप ने एपल को राहत देने की बात कही है।

Trump Tariffs: चिप पर 100% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, लेकिन Apple को इस कारण मिलेगी छूट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।