Trump Tariffs: घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) टैरिफ का रास्ता अपना रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने बाहर से चिप मंगाने पर इस पर 100% टैरिफ लगाने का संकेत दिया है। यह घरेलू उत्पादन को मजबूत करने की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक के साथ ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान इसका जिक्र किया। उन्होंन कहा कि अमेरिका में बाहरी देशों से आने वाले सभी चिप पर 100% टैरिफ लगाने की योजना है, लेकिन एपल पर यह नहीं लागू होगा।
Trump Tariffs: क्यों मिल जाएगी Apple को छूट?
एपल के सीईओ के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा कि बाहर से अमेरिका आने वाले सभी चिप पर 100% का टैरिफ लगाया जाएगा लेकिन अगर किसी कंपनी ने अमेरिका में ही इसे बनाने की प्रतिबद्धता जताई है या इसे अमेरिका में ही बनाने की प्रक्रिया में है तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा। इस प्रकार ट्रंप ने एपल को राहत देने की बात कही है। ट्रंप के प्रस्ताव का मकसद वैश्विक टेक कंपनियों को अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग का काम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का है ताकि विदेशी सप्लाई चेन पर निर्भरता कम हो सके। ट्रंप ने संकेत दिया है कि एपल जैसी कंपनियां छूट का फायदा ले सकती हैं क्योंकि अमेरिका में उत्पादन के लिए उन्होंने अपना निवेश काफी बढ़ाया है।
भारत पर अमेरिका ने लगाया 50% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक नया बम फोड़ा। ट्रंप ने भारत पर एक्स्ट्रा 25% टैरिफ लगा दिया। ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत पर 25% टैरिफ लगाया था। अब बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार भारत पर टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने बीते हफ्ते धमकी देते हुए कहा था कि भारत ना केवल रुस से तेल खरीदता है बल्कि फिर उसे खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रुस के हाथों कितने लोग मर रहे हैं, इसलिए मैं उन पर ज़्यादा टैरिफ लगाऊंगा।