OYO का फंड जुटाने का बड़ा प्लान, लेकिन वैल्यूएशन में आई इतनी भारी गिरावट

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) ने अभी कुछ दिनों पहले ही आईपीओ का आवेदन वापस लिया था। अब यह फैमिली ऑफिसेज से 8-9 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि दिलचस्प ये है कि इस बार ओयो जिस वैल्यूएशन पर फंड जुटाने की तैयारी में है, वह इसके रिकॉर्ड हाई वैल्यूएशन से काफी कम है

अपडेटेड May 23, 2024 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि निजी निवेशक 400 करोड़ डॉलर तक के वैल्यूशन पर इक्विटी जुटाने को लेकर संपर्क किया है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) ने अभी कुछ दिनों पहले ही आईपीओ का आवेदन वापस लिया था। अब सामने आ रहा है कि यह दूसरे रास्ते से फंड जुटाने की तैयारी में है। यह फैमिली ऑफिसेज से 8-9 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि दिलचस्प ये है कि इस बार ओयो जिस वैल्यूएशन पर फंड जुटाने की तैयारी में है, वह इसके रिकॉर्ड हाई वैल्यूएशन से करीब 75 फीसदी कम है। सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इसका वैल्यूएशन करीब 5 साल पहले वर्ष 2019 में रिकॉर्ड हाई पर था। सूत्रों ने बताया कि ओयो फैमिली ऑफिसेज से फंड जुटाने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इनक्रेड (Incred) से बातचीत कर रही है।

किस वैल्यू पर फंड जुटाने की है OYO की तैयारी

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि निजी निवेशक 400 करोड़ डॉलर तक के वैल्यूशन पर इक्विटी जुटाने को लेकर संपर्क किया है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने एंप्लॉयीज की टाउनहॉल बैठक में एक प्रेजेंटशन के दौरान यह जानकारी दी। बैठक में उन्होंने कहा कि कंपनी अपना कर्ज कम करने के लिए 300-400 करोड़ डॉलर के वैल्यूशन पर या 38-45 रुपये प्रति शेयर के भाव से फंड जुटा सकती है। इससे पहले 2019 में इसकी वैल्यू 1000 करोड़ डॉलर थी।


IPO को लेकर ओयो की क्या है योजना?

ओयो आईपीओ लाने वाली थी और इसने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आवेदन भी किया था। हालांकि न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डॉलर बॉन्ड्स के जरिए 45 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना तैयार की। इस रीफाइनेंसिंग के चलते ओयो के फाइनेंशियल स्टेटमेंट में अहम बदलाव होगा तो मौजूदा नियमों के चलते आईपीओ के लिए इसे सेबी के पास फिर से नया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करना होगा।

OYO जल्द करेगी IPO के लिए फिर से अप्लाई, फाइनल करने वाली है 45 करोड़ डॉलर तक का रिफाइनेंसिंग प्लान

मुनाफे में 51% की भारी गिरावट, फिर भी 8% उछले Welspun Enterprise के शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।