FMCG कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods) ने बाजार से 4 टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाया है। फूड रेगुलेटर FSSAI के निर्देश के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) ने पतंजलि फूड्स को खाद्य सुरक्षा मानदंडों के मुताबिक न होने के कारण पैक्ड लाल मिर्च पाउडर के एक स्पेसिफिक बैच को वापस लेने का निर्देश दिया था। कहा जा रहा है कि पतजंलि की लाल मिर्च में पेस्टिसाइड्स रेजिड्यू (कीटनाशकों के अवशेष), निर्धारित लिमिट को क्रॉस कर गया है।