Get App

Patanjali Foods ने बाजार से वापस मंगाया 4 टन लाल मिर्च पाउडर, ग्राहकों के पैसे होंगे वापस

Patanjali Foods ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन चैनल पार्टनर्स को सूचित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। प्रोडक्ट खरीदने वाले ग्राहकों तक पहुंचने के लिए एडवर्टिजमेंट भी जारी किए गए हैं। कंपनी एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स की खरीद के लिए कड़ी क्वालिटी कंट्रोल प्रोसेस अपनाने और FSSAI नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 7:54 PM
Patanjali Foods ने बाजार से वापस मंगाया 4 टन लाल मिर्च पाउडर, ग्राहकों के पैसे होंगे वापस
Patanjali Foods का पुराना नाम रुचि सोया था।

FMCG कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods) ने बाजार से 4 टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाया है। फूड रेगुलेटर FSSAI के निर्देश के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) ने पतंजलि फूड्स को खाद्य सुरक्षा मानदंडों के मुताबिक न होने के कारण पैक्ड लाल मिर्च पाउडर के एक स्पेसिफिक बैच को वापस लेने का निर्देश दिया था। कहा जा रहा है कि पतजंलि की लाल मिर्च में पेस्टिसाइड्स रेजिड्यू (कीटनाशकों के अवशेष), निर्धारित लिमिट को क्रॉस कर गया है।

कंपनी के सीईओ संजीव अस्थाना ने बयान में कहा, ‘‘पतंजलि फूड्स ने 4 टन लाल मिर्च पाउडर (200 ग्राम पैक) के बैच को वापस मंगाया है।’’ आगे कहा, ‘‘प्रोडक्ट के सैंपल की जांच करने पर उनमें कीटनाशकों के अवशेष की मैक्सिमम परमिटेड लिमिट क्रॉस होने की पुष्टि नहीं हुई। FSSAI ने लाल मिर्च पाउडर सहित विभिन्न फूड आइटम्स के लिए कीटनाशकों के अवशेष की एक मैक्सिमम लिमिट सेट की हुई है।’’

पतंजलि फूड्स का पुराना नाम रुचि सोया था। पतंजलि आयुर्वेद द्वारा रुचि सोया को खरीद लिए जाने के बाद इसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स हो गया। कंपनी खाद्य तेल, फूड और FMCG के साथ-साथ विंड पावर जनरेशन सेक्टर में भी है।

ग्राहकों तक पहुंचने के लिए एडवर्टिजमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें