Paytm में नौकरियों पर एक बार फिर चली कैंची, कई कर्मचारियों को कहा बाय

Paytm Layoffs: जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में Paytm के कर्मचारियों (सेल्स) की संख्या तिमाही आधार पर करीब 3,500 घटकर 36,521 रह गई। इसका मुख्य कारण भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विसेज पर प्रतिबंध लगाया जाना था। वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Jun 10, 2024 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
Paytm, कमर्चारियों को बकाया बोनस भी दे रही है ताकि प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता रहे।

Paytm Layoffs: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि वह कर्मचारियों के सुचारू रूप से ट्रांजीशन के लिए उन्हें ‘आउटप्लेसमेंट’ (कहीं और भर्ती) सहायता उपलब्ध करा रही है। कितने कर्मचारियों की छंटनी की गई है, बयान में इसका खुलासा नहीं किया गया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में पेटीएम के कर्मचारियों (सेल्स) की संख्या तिमाही आधार पर करीब 3,500 घटकर 36,521 रह गई। इसका मुख्य कारण भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विसेज पर प्रतिबंध लगाया जाना था।

30 से अधिक कंपनियों के साथ कॉन्टैक्ट में हैं HR टीम्स


कंपनी ने 10 जून को एक बयान में कहा, ‘‘One97 Communications Limited उन कर्मचारियों को आउटप्लेसमेंट सपोर्ट उपलब्ध करा रही है, जिन्होंने कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग प्रयासों के ​तहत इस्तीफा दिया है। कंपनी की ह्यूमन रिसोर्स टीम्स उन 30 से अधिक कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रही हैं, जो वर्तमान में कर्मचारियों की भर्ती कर रही हैं। उन कर्मचारियों को सहायता प्रदान की जा रही है, जिन्होंने अपनी डिटेल्स साझा करने का विकल्प चुना है, जिससे उनकी तत्काल दूसरी जगह भर्ती में मदद हो रही है।’’ यह भी कहा गया है कि पेटीएम, कमर्चारियों को बकाया बोनस भी दे रही है ताकि प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता रहे।

Asian Paints का शेयर और लुढ़केगा! JPMorgan का अनुमान; 'न्यूट्रल' कॉल रखी बरकरार

मार्च से बंद हैं पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विसेज

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मर्चेंट सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से 15 मार्च 2024 से रोक दिया था। फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में PPBL में 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 227 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाला है। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की PPBL में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #PayTm

First Published: Jun 10, 2024 12:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।