Paytm Share Price: पिछले दो महीने में ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) की लोन ग्रोथ मजबूत रही। इसके चलते आज 6 सितंबर को इसके शेयरों में खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसके शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 724.75 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस स्टॉक को लेकर बुलिश है और इसमें निवेश के लिए 1285 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है यानी कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 77 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। लोन बांटने और लोन वैल्यू के मामले में कंपनी की ग्रोथ जुलाई-अगस्त में कई गुना अधिक रही।
लोन राशि में 484% की उछाल
पेटीएम ने आज शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि जुलाई-अगस्त 2022 में कंपनी ने 60 लाख लोन बांटे जो सालाना आधार पर 246 फीसदी अधिक रहा। अगर लोन राशि की बात की जाए तो पेटीएम ने पिछले दो महीने में 4517 करोड़ रुपये के कर्ज दिए जो सालाना आधार पर 484 फीसदी अधिक था। पिछले दो महीने में पेटीएम के जरिए कुल 2.10 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ यानी कि ग्रॉस मर्चंडाइज वैल्यू (GMV) 2.10 लाख करोड़ रहा जोकि सालाना आधार पर 72 फीसदी अधिक रहा।
Paytm Super App को शानदार रिस्पांस
कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी कि पेटीएम सुपर ऐप (Paytm Super App) को शानदार रिस्पांस मिला और अधिक ग्राहक इसके जरिए लेन-देन कर रहे हैं। पेटीएम के मुताबिक पिछले दो महीने में इसके औसतन मंथली ट्रैक्ड यूजर (MTU) 7.88 करोड़ रहे जो सालाना आधार पर 40 फीसदी अधिक है। हालिया तिमाहियों में कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही है। अब जुलाई-अगस्त 2022 में कंपनी की शानदार ग्रोथ ऐसे समय में सामने आई है जब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चाइनीज लोन ऐप केस से जुड़े मामले में कंपनी के ऑफिसों पर छापेमारी है और इसके चलते शेयरों पर दबाव दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए निवेश टिप्स एक्सपर्ट्स के अपने निजी विचार हैं और मनीकंट्रोल की वेबसाइट या मैनेजमेंट इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।