Credit Cards

पेंशनर्स घर बैठे बना सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, नहीं पड़ेगी कहीं जानें की जरूरत, जानें तरीका

Doorstep banking: पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नवंबर 2024 में राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 3.0 शुरू किया है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
Doorstep banking: अब घर बैठे पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं

Doorstep Banking: रिटायर होने के बाद सरकारी कर्मचारी को पेंशन की चिंता सताने लगती है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब होती है जब किसी बुजुर्ग को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए पेंशन वितरण कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाने की योजना बना रही है। इसी क्रम में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नवंबर 2024 में राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 3.0 शुरू किया है।

यह विधि पेंशनभोगियों को एंड्रॉइड स्मार्ट फोन पर आधार-आधारित पहचान के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। पेंशनभोगियों को पहले इसके लिए पेंशन वितरण प्राधिकरणों के पास जाना पड़ता था, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी मुश्किल होता था। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (जीवन प्रमाण) को सबसे पहले 2014 में DoPPW द्वारा पेश किया गया था, जिसके बाद 2021 में फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को अपनाया गया।

बुजुर्गों को मिलेगी राहत


भारत सरकार की पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र योजना का उद्देश्य संपूर्ण जीवन प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर इस समस्या को हल करना है। यह इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने की प्रक्रिया को अधिक कुशल, परेशानी मुक्त और बुजुर्गों के लिए बहुत सरल बनाने का प्रयास करता है। यह परियोजना पेंशनभोगियों को बहुत ज्यादा मदद करेगी। इससे बार-बार उनको प्रमाणन प्राधिकरण या वितरण एजेंसी के सामने शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता को समाप्त करके अनावश्यक रसद बाधाओं को समाप्त करेगी।

डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं वरिष्ठ नागरिक

वरिष्ठ नागरिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अपने बैंकों से डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस डीएलसी सेवा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को डोरस्टेप बैंकिंग के लिए अपना पंजीकरण करवना होगा। जरूरी जानकारी के साथ वरिष्ठ नागरिक को जीवन प्रमाण पत्र का फॉर्म भी भरना होगा और इसे डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से जमा करना होगा।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यहां कुछ शीर्ष बैंक और उनके लागू शुल्क दिए गए हैं।

डोरस्टेप बैंकिंग शुल्क: SBI

एसबीआई वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना कुछ अन्य सेवाओं के साथ निःशुल्क है। हालाँकि, यदि वरिष्ठ नागरिकों को और अधिक सेवाओं की आवश्यकता है, तो वे 75 रुपये + जीएसटी (वर्तमान में लागू) का नाममात्र निर्धारित शुल्क देकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

डोरस्टेप बैंकिंग शुल्क: पीएनबी

पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार, "पीएसबी एलायंस के माध्यम से डीएसबी द्वारा नामित शाखाओं में डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक पीएसबी एलायंस कॉल सेंटर नंबर 9152220220 पर फोन, डीएसबी मोबाइल ऐप (पीएसबी एलायंस) या वेबसाइट (पीएसबी एलायंस) के माध्यम से निःशुल्क जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।"

डोरस्टेप बैंकिंग शुल्क: केनरा बैंक

केनरा बैंक के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, "पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी! डोरस्टेप बैंकिंग जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सेवा शुल्क 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 तक माफ कर दिया गया है। अपने दरवाजे पर परेशानी मुक्त अनुभव का आनंद लें!"

 

डोरस्टेप बैंकिंग शुल्क: बैंक ऑफ इंडिया

X पर बैंक ऑफ इंडिया के पोस्ट में लिखा है, "आपके दरवाजे पर सुविधा! बैंक ऑफ इंडिया अब अपने सभी वरिष्ठ ग्राहकों को डोरस्टेप जीवन प्रमाण पत्र जारी करने की परेशानी मुक्त सुविधा प्रदान करता है। सुरक्षित रहें और अपना समय बचाएं। 1 नवंबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों द्वारा वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र का निःशुल्क प्रस्तुतीकरण।"

 

डोरस्टेप बैंकिंग शुल्क: आईपीपीबी

आईपीपीबी और गैर-आईपीपीबी ग्राहकों के लिए भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। डीएलसी सेवा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक निकटतम डाकघर से संपर्क कर सकता है या डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक द्वारा घर पर आने के लिए अनुरोध कर सकता है। डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट “ http://ccc.cept.gov.in/covid/request.aspx” पर जाकर डीएलसी का अनुरोध कर सकते हैं। डीएलसी के प्रत्येक सफल निर्माण के लिए, 70 रुपये (जीएसटी/सेस सहित) का मामूली शुल्क लिया जाएगा।

अब LIC भी बेचेगी हेल्थ इंश्योरेंस! इसी वित्त वर्ष एक कंपनी में खरीद सकती है हिस्सेदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।