एडटेक यूनिकॉर्न Physicswallah (PW) ने परफॉर्मेंस रिव्यू के बाद करीब 120 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह उस कंपनी में छंटनी की पहली घटना है जिसने पिछले साल यूनिकॉर्न टैग हासिल किया है। PW के CHRO सतीश खेंग्रे ने एक बयान में कहा कि कंपनी में नियमित रूप से मिड-टर्म और एंड-टर्म के सायकल के माध्यम से परफॉर्मेंस का आकलन किया जाता है, जिसके तहत यह निर्णय लिया गया है। Entrackr ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने लागत में कटौती करने के लिए छंटनी का निर्णय लिया है।
पहले इन कंपनियों ने की है छंटनी
इसके पहले Byju’s, Unacademy, Vedantu, Cuemath, and Teachmint जैसी कंपनियों ने भी छंटनी की है। इन कंपनियों ने पिछले दो सालों में फंडिंग की दिक्कत के बीच 10000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। अब इस लिस्ट में Physicswallah भी शामिल हो गई है।
स्टार यूट्यूब टीचर अलख पांडे के नेतृत्व में एडटेक यूनिकॉर्न की स्थापना 2020 में हुई थी और इसने पिछले साल जून में 1.1 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर वेस्टब्रिज कैपिटल और GSV वेंचर्स से 10 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
FY22 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 10 गुना बढ़कर 232.5 करोड़ रुपये हो गया। इससे करीब 100 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ, जिससे यह भारत में सबसे बड़ा और एकमात्र प्रॉफिटेबल एडटेक स्टार्ट-अप बन गया। यह कदम तब उठाया गया है जब इस साल जनवरी में कंपनी ने कहा था कि वह उस तिमाही में कई भूमिकाओं में 2,500 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।