Pidilite Q1 Results: फेविकोल और फेविक्विक जैसे एडहेसिव बनाने वाली Pidilite Industries Ltd ने जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार अनुमानों से बेहतर रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.7% बढ़कर ₹678 करोड़ रहा। यह CNBC-TV18 के ₹617 करोड़ के अनुमान से अधिक है।
रेवेन्यू और मार्जिन में भी उछाल
जून तिमाही में रेवेन्यू 10.5% बढ़कर ₹3,753 करोड़ रहा, जबकि अनुमान ₹3,700 करोड़ था। EBITDA 16% बढ़कर ₹941 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹874 करोड़ से अधिक है। EBITDA मार्जिन 110 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 25% पर पहुंच गया। यह भी 23.6% के अनुमान से बेहतर है।
बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान
Pidilite Industries के बोर्ड ने प्रति एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इसकी रिकॉर्ड डेट जल्द तय की जाएगी। इसके अलावा ₹10 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया गया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त तय की गई है।
Pidilite के शेयरों का हाल
तिमाही नतीजों के बाद Pidilite Industries के शेयर 1.42% की बढ़त के साथ ₹3,040.20 पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 4.85% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते एक साल Pidilite का शेयर तकरीबन फ्लैट है। इसका मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये है।
Pidilite का कारोबार क्या है?
Pidilite Industries मुख्य रूप से चिपकने वाले (जैसे Fevicol, Feviquick), सीलेंट्स, निर्माण रसायन और औद्योगिक रसायनों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में लगी हुई है। यह कंपनी अपने उपभोक्ता उत्पादों के लिए जानी जाती है। इनमें वुडवर्क, आर्ट एंड क्राफ्ट, DIY और स्कूल उपयोग के लिए कई ब्रांड शामिल हैं।
इसके अलावा, Pidilite कंस्ट्रक्शन केमिकल्स और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन के लिए भी स्पेशल सॉल्यूशंस देती है। Fevicol इसका सबसे मशहूर और भरोसेमंद ब्रांड है, जो इसे घरेलू और पेशेवर बाजारों में लीडिंग कंपनी बनाता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।