PVR Inox Q1 Results: मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस घटकर 54 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 179 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इस अवधि में 23% बढ़कर 1,469 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल 1,191 करोड़ रुपये था। 6 अगस्त को दोपहर 1:45 बजे कंपनी के शेयर 1% गिरकर 1,026 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि FY26 की शुरुआत सकारात्मक रही। पहली तिमाही में ऑपरेशनल व फाइनेंशियल मेट्रिक्स में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि अच्छी और स्थिर कंटेंट लाइन-अप के चलते वर्ष के बाकी हिस्से के लिए भरोसा बढ़ा है। हिंदी, हॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा की मजबूत फिल्मों की पाइपलाइन को देखते हुए FY26 प्रदर्शनी व्यवसाय के लिए मजबूत वर्ष साबित हो सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन
PVR Inox के मुताबिक जून तिमाही में 10 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। इनमें से तीन फिल्मों की कमाई 200 करोड़ रुपये से अधिक रही। बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सालाना आधार पर 38% बढ़ा। इसमें Raid 2, Sitaare Zameen Par, Kesari Chapter 2, Housefull 5 और Jaat शामिल हैं। इनमें से तीन फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
हॉलीवुड फिल्मों में 72% सालाना वृद्धि दर्ज हुई। इसमें Mission Impossible, Final Destination Bloodlines, Ballerina और F1 जैसी प्रमुख रिलीज शामिल रहीं। प्रीमियम फॉर्मेट्स जैसे IMAX और 4DX में एडमिशन 20% बढ़े।
क्षेत्रीय सिनेमा और विस्तार
रीजनल सिनेमा में स्थिर प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें तमिल की Good Bad Ugly, मलयालम की Thudarum और तमिल भाषा की Tourist Family जैसी फिल्मों का उल्लेखनीय योगदान रहा। तिमाही के दौरान कंपनी ने 20 नए स्क्रीन खोले। इनमें से 14 FOCO और एसेट-लाइट मॉडल के तहत थे। वर्तमान में 55 स्क्रीन FOCO और 72 एसेट-लाइट मॉडल के तहत विकासाधीन हैं। तिमाही में किसी स्क्रीन को बंद नहीं किया गया।
PVR Inox शेयर बुधवार को दोपहर 2.45 बजे तक 0.53% की गिरावट के साथ 1,030.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले 1 महीने में स्टॉक में 5.99% की तेजी आई है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक 26.56% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 10.00हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।