Credit Cards

PM मोदी ने 3 सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला, बोले- 'चिप मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ इंडस्ट्री नहीं, बल्कि विकास का द्वार है'

Semiconductor Projects: सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि चिप मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है, ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है

अपडेटेड Mar 13, 2024 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
Semiconductor Projects: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (13 मार्च) को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं (semiconductor projects) की आधारशिला रखी। सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीनों सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का ये दिन ऐतिहासिक है आज हम इतिहास रच रहे हैं और उज्जवल भविष्य की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं। आज सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ये भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा।"

पीएम मोदी ने कहा कि आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है। इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में ताइवान के हमारे साथी भी वर्चुअली हमसे जुड़े हैं। मैं भारत द्वारा किए गए प्रयासों से बहुत उत्साहित हूं। 60 हजार से अधिक कॉलेज, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान आज के कार्यक्रम से जुड़े हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मेड इन इंडिया चिप, भारत में डिजाइन किया गया चिप, भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी।

'चिप मैन्युफैक्चरिंग विकास का द्वार है'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि चिप मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है, ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है। इस सेक्टर से न सिर्फ भारत में रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं, बल्कि तकनीकी उन्नतिके क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति होने वाली है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम एक तरफ देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण कर रहे हैं, देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं। सिर्फ 2024 में ही अब तक 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दिया 56,000 करोड़ का तोहफा, पूरे भारत को बताया 'अपना परिवार'

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बनाने के वादे पर कहा कि भारत वादा करता है और पूरा करता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सत्ता में रहते हुए हजारों करोड़ के घोटाले किए, लेकिन सेमीकंडक्टर बनाने में हजारों करोड़ का निवेश नहीं किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।