Credit Cards

फैशन इंडस्ट्री में बड़ा मर्जर, Prada की हुई Versace; 1.4 अरब डॉलर से ज्यादा में डील

Prada विस्तार करना चाह रही है। उसे लग्जरी की डिमांड में मंदी नहीं दिख रही है। वहीं Versace घाटे में चल रही है। 13 मार्च को घोषणा की गई थी कि जियानी वर्साचे की बहन डोनाटेला वर्साचे कंपनी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर के पद से हट रही हैं

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 8:07 PM
Story continues below Advertisement
इस कदम से इटली के दो बड़े फैशन हाउस अब एक हो गए हैं।

इटली के जानेमाने लग्जरी फैशन हाउस Prada ने इटली की ही एक और लग्जरी फैशन कंपनी Versace को खरीद लिया है। इसके लिए सौदा 1.375 अरब डॉलर में हुआ है। वर्साचे की पेरेंट कंपनी कैप्री होल्डिंग्स है। सौदे में वर्साचे के कर्ज की खरीद भी शामिल है। इस कदम से इटली के दो बड़े फैशन हाउस अब एक हो गए हैं। प्राडा की शुरुआत 1913 में मारियो प्राडा ने की थी। वहीं वर्साचे को जियानी वर्साचे ने 1978 में शुरू किया था। साल 2018 में वर्साचे को Michael Kors ग्रुप को 2.15 अरब डॉलर बेचा गया था। बाद में माइकल कोर्स का नाम कैप्री होल्डिंग्स हो गया। कंपनी ने वर्साचे को वर्साचे परिवार और ब्लैकस्टोन से खरीदा था।

रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राडा विस्तार करना चाह रही है। उसे लग्जरी की डिमांड में मंदी नहीं दिख रही है। वहीं वर्साचे घाटे में चल रही है। 13 मार्च को घोषणा की गई थी कि जियानी वर्साचे की बहन डोनाटेला वर्साचे कंपनी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर के पद से हट रही हैं।

वर्साचे की विरासत को जारी रखना है लक्ष्य


रॉयटर्स के मुताबिक, प्राडा के चेयरमैन पैट्रिजियो बर्टेली ने कहा है कि हमारा लक्ष्य वर्साचे की विरासत को जारी रखना है। साथ ही, हम इसे एक मजबूत प्लेटफॉर्म देंगे, जो वर्षों से चल रहे निवेशों और लॉन्ग टर्म रिश्तों से मजबूत होगा। बर्टेली, प्राडा डिजाइनर मियूकिया प्राडा के पति हैं। यह कपल कंपनी में लीडिंग शेयरहोल्डर है।

TCS का सैलरी बढ़ाने को लेकर क्या है प्लान, कंपनी के चीफ HR ऑफिसर ने दिया जवाब

रॉयटर्स के मुताबिक, प्राडा के सीईओ एंड्रिया गुएरा का कहना है, "वर्साचे में बहुत संभावनाएं हैं। यह यात्रा लंबी होगी और इसके लिए अनुशासित एग्जीक्यूशन और धैर्य की जरूरत होगी।" यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब इक्विटी में वैश्विक स्तर पर सेलिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस महीने नए टैरिफ लगाए जाने के कारण मंदी की आशंकाओं के चलते कई अधिग्रहण और आईपीओ को रोक दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।